छिंदवाड़ा: कोयले से भरा ट्रक नदी में गिरा, कंडक्टर की मौत

  • कोयले से भरा ट्रक नदी में गिरा, कंडक्टर की मौत
  • दमुआ के ग्राम पेटिया की घटना

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-17 11:08 GMT

डिजिटल डेस्क, दमुआ/छिंदवाड़ा। दमुआ थाना क्षेत्र के रामपुर से बेलढाना के बीच ग्राम पेटिया से लगी नदी में गुरुवार रात ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में ३१ टन कोयला भरा था। ट्रक की रफ्तार इतनी अधिक थी कि रेलिंग तोडक़र गाड़ी नदी में जा गिरा। हादसे के दौरान चालक से ट्रक कूद गया था। कंडक्टर कोयले और ट्रक के मलबे में दब गया था। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को मलबे से बाहर निकाला।

यह भी पढ़े -बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे कमलनाथ, बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

पुलिस ने बताया कि गुरुवार रात झुर्रे से ट्रक में कोयला लोड किया गया था। ट्रक इंदौर के लिए निकला था। रामपुर से बेलढाना के बीच ग्राम पेटिया से लगी नदी के पुल पर ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। अनियंत्रित ट्रक से ड्राइवर बडक़ुही निवासी अबरार कूद गया था। जिसकी वजह से उसकी जान बच गई। कंडक्टर बडक़ुही निवासी शिवा ट्रक समेत नदी में जा गिरा। कोयले और ट्रक के मलबे में दबने से कंडक्टर की मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -पॉलिसी के रुपए निकालने का झांसा देकर साढ़े १४ लाख की ठगी

पुलिस ने देरी से शुरू किया रेस्क्यू-

दमुआ पुलिस को हादसे की जानकारी रात में मिल गई थी। ट्रक के मलबे और कोयले के नीचे दबे कंडक्टर के शव को बाहर निकालने शुक्रवार दो बजे के बाद रेस्क्यू शुरू किया गया। दोपहर बाद जेसीबी और क्रेन की मदद से मलबा हटाकर शव बाहर निकाला गया। लगभग बीस घंटे बाद शव बाहर निकाला जा सका।

यह भी पढ़े -छात्रा सुसाइड केस, सहायक आयुक्त सहित तीन निलंबित

Tags:    

Similar News