छिंदवाड़ा: ट्रक और बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार छात्र की मौत, तीन छात्राएं गंभीर
-
- डॉक्टर ने पीएम करने से किया इनकार, भटकते रहे मृतक के परिजन
- छात्रावास की छात्राएं घायल, अधीक्षिका सस्पेंड
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। चौरई से चांद मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन छात्राओं को गंभीर चोट आई है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद चौरई से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। जिला अस्पताल में छात्राओं का इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग आठ बजे चौरई के वार्ड नम्बर दो निवासी मनोज सोनी अपने स्कूल में अध्ययनरत तीन छात्राओं को उनके घर छोडऩे नोनीबर्रा की ओर जा रहा था। खूंट पिपरिया के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में मनोज की मौके पर मौत हो गई। तीनों छात्राओं को गंभीर चोट आई है। तीनों छात्राओं का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। मनोज अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
छात्रावास से घर लौट रही थी छात्राएं-
तीनों छात्राएं कन्या छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही है। वार्डन वर्षा शर्मा ने बताया कि तीनों छात्राओं के गांव आसपास में है। शुक्रवार सुबह वे घर जाने के लिए निकली थी। बस छूटने पर तीनों छात्राएं बाइक सवार के साथ गांव की ओर निकल गई थी। छात्रावास स्टाफ ने तीनों छात्राओं को परिजनों के आने तक रुकने कहा था, लेकिन वे नहीं मानी।
छात्रावास अधीक्षिका सस्पेंड-
जनजातीय कार्य विभाग सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम ने आदिवासी कन्या छात्रावास अधीक्षिका वर्षा शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि अधीक्षिका द्वारा छात्राओं को बाहरी व्यक्ति के साथ घर भेजने की अनुमति दी गई। वे रास्ते में हादसे का शिकार हो गई। इस लापरवाही पर अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की गई।
पीएम के लिए भटकते रहे परिजन-
चौरई अस्पताल के बदहाल व्यवस्था के चलते मृतक के परिजन घंटों परेशान होते रहे। दरअसल ड्यूटी डॉक्टर आर्यन शिव ने पीएम करने से इनकार कर दिया था। विधायक और पूर्व विधायक के फोन करने के बाद भी डॉक्टर ने पीएम नहीं किया। नगर से बाहर गए बीएमओ डॉक्टर नितिन वापस लौटकर आए और उन्होंने मृतक का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर के प्रति लोगों में खासा आक्रोश दिखा।