छिंदवाड़ा: ट्रेन से भोपाल, इंदौर और दिल्ली तक का सफर बंद, दोनों प्रमुख ट्रेनों के थमे पहिए
- ट्रेन से भोपाल, इंदौर और दिल्ली तक का सफर बंद, दोनों प्रमुख ट्रेनों के थमे पहिए
- पेंचवेली और पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने से यात्री परेशान
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंदौर-भोपाल, दिल्ली तक सफर कराने वाली दोनों प्रमुख ट्रेनों के पहिए थम गए है। पहले से ही पेंचवेली एक्सप्रेस १७ जनवरी तक के लिए बंद है इसके साथ ही ११ जनवरी से पातालकोट एक्सपे्रस ट्रेन भी पांच फरवरी तक के लिए बंद कर दी गई है। नतीजतन ट्रेन से इस रूट में सफर करने वाले यात्रियों का इंदौर-भोपाल या फिर दिल्ली रूट तक यात्रा करना मुश्किल हो गया है। छिंदवाड़ा से भोपाल इंदौर तक यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होती है लेकिन इन ट्रेनों के बंद होने से अब मुश्किलें बढ़ गई है। अब तक यदि ट्रेन बंद भी होती थी तो एक ट्रेन का परिचालन होता था लेकिन दोनों प्रमुख ट्रेन बंद होने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेंचवेली टे्रन बंद होने से आमला-बैतूल शटल ट्रेन भी बंद है जिसके बाद अब सिर्फ बस रुट का साधन ही विकल्प रह जाता है। इसके पहले तक दोनों में से एक ट्रेन होने से इटारसी-भोपाल तक ट्रेन रुट से सफर कर कनेक्टिीविटी मिल जाती थी लेकिन अब दोनों ही ट्रेन फिलहाल बंद है।
अधिक किराए में बसों के जरिए सफर
नौ से १६ जनवरी तक पेंचवेली ट्रेन बंद होने के बाद अब ११ जनवरी से ५ फरवरी तक पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन बंद है। ऐसी स्थिति में अब भोपाल-इंदौर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को बसों के भरोसे ही रहना पड़ेगा। आंकड़ों की माने तो छिंदवाड़ा से भोपाल-इंदौर रूट के लिए सिर्फ ३५ बसे चलती है ऐसी स्थिति में ट्रेनों के बंद होने से अब इन बसों के भरोसे ही सफर होगा। जहां बस रूट में बढ़े हुए किराए के साथ सफर करना यात्रियों की मजबूरी बनी हुई।
इसलिए बंद है ट्रेन
पातालकोट एक्सप्रेस: मथुरा स्टेशन में निर्माण कार्य चलने के कारण कुल २३४ अलग-अलग ट्रेनों को बंद किया जा रहा है या फिर इनका रुट डायवर्ट किया गया है। इसी के चलते पातालकोट एक्सपे्रस ट्रेन को बंद किया जा रहा है। ट्रेन क्रमांक १४६२३ सिवनी से फिरोजपुर तक चलने वाली ट्रेन ११ जनवरी से ५ फरवरी तक बंद रहेगी ट्रेन क्रमांक १४६२४ फिरोजपुर से सिवनी तक चलने वाली ट्रेन १२ जनवरी से ६ फरवरी तक ट्रेन बंद रहेगी।
पेंचवेली ट्रेन: पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के निशातपुरा स्टेशन में नॉन इंटर लोकिंग का कार्य हो रहा है जिसके कारण कुछ गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यह कार्य 09 से 16 जनवरी तक किया जाएगा। 09 से 16 जनवरी तक 19343 इंदौर.सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 से 17 जनवरी तक 19344 छिंदवाड़ा.इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 से 17 जनवरी तक 09590 सिवनी-बैतूल एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 10 से 17 जनवरी तक 09589 बैतूल- सिवनी.एक्सप्रेस रद्द है।
इधर १८ जनवरी से चलेगी पेंचवेली, उसमें भी लंबी वेटिंग
पेंचवेली ट्रेन १७ जनवरी को इंदौर से रवाना होकर १८ जनवरी को छिंदवाड़ा पहुंचेगी। यानी छिंदवाड़ा से इंदौर-भोपाल तक सफर करने वाले यात्रियों को १८ जनवरी से सफर कर पाएंगे। हालंाकि इसके पहले पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन बंद होने से अब पेंचवैली ट्रेन शुरू होने से पहले ही लंबी वेटिंग लग गई है।
ऐसे हैं ट्रेन के हाल
दिनांक थर्ड एसी स्लीपर
१८ जनवरी १८ ५० १९ जनवरी २२ ४३
२० जनवरी १५ २३
२१ जनवरी ११ ३४
२२ जनवरी ०४ आरएसी
२३ जनवरी ०२ आरएसी