दुखद हादसा, मंधान नदी में दूसरे दिन मिला तीसरा शव

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-06 09:16 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। मंधान नदी पार करते वक्त मंगलवार दोपहर मवेशी चराकर लौट रहे एक बुजुर्ग समेत दो सगी बहन बह गई थी। तलाश के दौरान काजरा निवासी ७४ वर्षीय दिमागचंद नागवंशी गंभीर अवस्था में मिला था। वहीं ९ साल की रोशनी उईके का शव नदी में उतराता मिला था। ७ साल की आरती उईके मंगलवार देर रात तक नहीं मिली थी। प्राथमिक इलाज के बाद बुजुर्ग दिमागचंद को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह रेस्क्यू अभियान चलाया गया था। तलाशी के दौरान घटनास्थल से २५ किमी दूर आरती का शव मिला था। पोस्टमार्टम के बाद दोनों बहन रोशनी और आरती का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। घटनास्थल पर तामिया तहसीलदार प्रजीत बंसोड़, तामिया जपं उपाध्यक्ष सुधीर अहके और न्यूटन चिखली चौकी प्रभारी एफएस मरकाम समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।

5-5 हजार रुपए आर्थिक सहायता दी-

तामिया जपं सीईओ संतोष मांडलिक बुधवार को काजरा पहुंचे और जपं उपाध्यक्ष सुधीर अहके की मौजूदगी में मृतक बुजुर्ग और दोनों बहनों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए नगद आर्थिक सहायता दी।

पांढुर्ना में तालाब में डूबने से बालक की मौत-

पांढुर्ना के मारुड के समीप एक तालाब में नहाने उतरा १७ वर्षीय बालक पानी में डूब गया। गोताखोरों की मदद से बालक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को १७ वर्षीय ज्ञानेश्वर पिता रामचंद्र कोराईक मवेशी चराने घर से निकला था। मारुड के समीप तालाब में ज्ञानेश्वर नहाने उतरा था और पानी में डूब गया। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा तो तलाश के दौरान परिजनों को तालाब के बाहर बालक के कपड़े व जूते मिले। बुधवार को गोताखोरों की मदद से बालक का शव पानी से बाहर निकाला गया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।

Tags:    

Similar News