छिंदवाड़ा: सडक़ हादसों में तीन मौतें, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो ने गंवाई जान, बैलगाड़ी से टकराए बाइक सवार ने तोड़ा दम

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-03 12:41 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। नागपुर रोड स्थित सिमरिया के समीप बुधवार रात एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। दो घायलों में से एक युवक की मौत हो गई। दूसरा हादसा हर्रई थाना क्षेत्र का है। यहां गुरुवार शाम एक तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को रौंद दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। तीसरा हादसा पांढुर्ना के राजना का है। यहां बाइक सवार बैलगाड़ी से जा टकराया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र के कुकड़ाजगत निवासी ३० वर्षीय महेश पिता पूनाचंद मसराम बुधवार रात परिचित संतराम के साथ ग्राम सिल्लेवानी जाने घर से निकला था। बाइक सवार महेश और संतराम को सिमरिया के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में महेश और संतराम दोनों को चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान गुरुवार सुबह लगभग ९.३० बजे महेश की मौत हो गई।

अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत-

हर्रई थाना क्षेत्र के ग्राम झंडा के समीप एक तेज रफ्तार वाहन ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। देर रात तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी। एसआई टीडी धार्वे ने बताया कि ग्राम झंडा के समीप सडक़ किनारे चल रहे लगभग ६० से ६५ वर्षीय बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

बैलगाड़ी से टकराई बाइक, चालक की मौत-

पांढुर्ना के शंकर नगर निवासी रोशन शंकर दुधकवरे गुरुवार को बाइक से सौंसर से पांढुर्ना लौट रहा था। नेशनल हाइवे से लगे राजना जोड़ पर बाइक के सामने अचानक बैलगाड़ी आ गई। बैलगाड़ी से टकराए बाइक सवार रोशन की मौत हो गई। रोशन दुधकवरे मूलत: सौंसर के खांड सिवनी का रहने वाला था। इस दुर्घटना के अलावा मेनरोड पर ही शंकर नगर के समीप दो बाइक आमने-सामने से टकरा गई। एक बाइक सवार करीब दस फीट तक घिसटता चला गया। यह दुर्घटना आदित्य अनद्या बैंक में लगे सीसीटीवी में भी कैद हुई है।

Tags:    

Similar News