छिंदवाड़ा: तीन दुर्घटनाओं में तीन मौतें, तेज रफ्तार कार रोटरी से टकराई, बाइक सवार डंपर से जा टकराए, बेलगाम वाहन ने बच्चे को रौंदा

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-25 07:04 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार रात से रविवार शाम तक तीन भीषण हादसे सामने आए। शनिवार रात अमरवाड़ा के साजकुही के समीप बाइक सवार युवक डंपर से जा टकराएं। हादसे में घायल युवकों में से एक की मौत हो गई। दूसरी घटना रविवार सुबह लगभग पांच बजे की है। लिंगा रोटरी से एक तेज रफ्तार कार जा टकराई। हादसे में घायल युवक की मौत हो गई। तीसरा हादसा अमरवाड़ा के बर्धिया के समीप हुआ। यहां एक तेज रफ्तार वाहन ने बालक को रौंद दिया। हादसे में घायल बाइक की मौत हो गई। तीनों प्रकरणों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों को जांच में लिया है।

लिंगा रोटरी से टकराई कार, एक मृत, दो घायल-

रविवार सुबह चंदनगांव से तीन युवक कार से महाराष्ट्र के अकोला सगाई कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। लिंगा रोटरी से उनकी कार जा टकराई। हादसे में कार सवार २४ वर्षीय आयुष उर्फ पलक पिता संजय निमाड़े, अनमोल निमाड़े और घूड़न को गंभीर चोट आई थी। १०८ एम्बुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को इलाज चल रहा है।

डंपर की टक्कर से घायल युवक की मौत-

परासिया के जूनाढ़ाना निवासी २८ वर्षीय हरिप्रसाद पिता सुमरन परतेती और २५ वर्षीय रामप्रसाद पिता सहेश भलावी बाइक से शनिवार को लहगडुआ जा रहे थे। साजकुही के समीप सामने से आ रहे डंपर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हरिप्रसाद और रामप्रसाद को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान हरिप्रसाद की मौत हो गई। वहीं रामप्रसाद का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बालक की मौत-

अमरवाड़ा के ग्राम बर्धिया में रविवार सुबह एक तेज रफ्तार वाहन ने बालक को टक्कर मार दिया। हादसे में गंभीर रुप से घायल बालक की मौके पर मौत हो गई। टीआई राजेन्द्र धुर्वे ने बताया कि बर्धिया निवासी ९ वर्षीय मोहित पिता बबन इवनाती रविवार सुबह गांव से निकलकर नरसिंहपुर मुख्य मार्ग पर आया था। तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोहित को टक्कर मार दी थी। हादसे में घायल मोहित ने दम तोड़ दिया।

Tags:    

Similar News