पन्ना: पुलिस के हत्थे चढ़े चोर, गैंग बनाकर गोदाम में सेंधमारी, उड़ा रहे थे बाइक
डिजिटल डेस्क, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव के श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक स्थित गोदाम में चोरी की वारदात सामने आई थी। इसके अलावा क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही थी। जुन्नारदेव पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को दबोच लिया है। गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों में दो सगे भाई है। आरोपियों से ढाई लाख रुपए का सामान और दो दुपहिया वाहन जब्त किए गए है। इसके अलावा लावारिश हालत में पांच दुपहिया वाहनों को जब्त किया गया है।
टीआई आरपी कवरेती ने बताया कि ८ दिसम्बर को सुजीत सिंह राजपूत के गोदाम से अज्ञात चोरों ने फ्रिज, कूलर और वाशिंग मशीन चोरी कर ली है। संदेह के आधार पर नांदना हाल जुन्नारदेव निवासी विकास पिता उमराव बेलवंशी और डुंगरिया निवासी १९ वर्षीय जिस्सू उर्फ समीर पिता शेख इदू को पकड़ा गया। पूछताछ में साथियों के साथ मिलकर चोरी करना कबूल लिया। आरोपियों के निशानदेही पर जिस्सू के भाई २७ वर्षीय दिलसार पिता शेख इदू के घर से ढाई लाख रुपए कीमत के चोरी के 4 नग फ्रिज, 2 वाशिंग मशीन, 14 कूलर जब्त किए गए है। पूछताछ के लिए आरोपियों ने दो दुपहिया वाहन चोरी भी कबूली है। पुलिस ने दोनों वाहन भी जब्त किए है। चोर गैंग का एक आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
लावारिस मिली पांच दुपहिया, बदमाशों से पूछताछ-
टीआई आरपी कवरेती ने बताया कि चोर गिरोह की धरपकड़ के दौरान डुंगरिया शराब दुकान के पास लावारिस हालत में पांच वाहन मिले है। इन वाहनों में नम्बर प्लेट और इंजन व चेचिस नम्बर भी मिटा दिए गए है। संदेह जाहिर किया जा रहा है कि इस गैंग के अन्य बदमाशों ने अपने पास रखी बाइक यहां लाकर फेंक दी है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से इन दुपहिया वाहनों के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम होगी पुरुस्कृत-
एसपी विनायक वर्मा ने चोर गिरोह की गिरफ्तारी करने वाली टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है। चोरी का खुलासा करने वाली टीम में टीआई आरपी कवरेती, एसआई तरुण सिंह मरकाम, अंबाड़ा चौकी प्रभारी एसआई मिथुन ओसारी, एएसआई राजेश शर्मा, रमन सिंह पन्द्रे, प्रधान आरक्षक संदीप चौरसिया, कपूरचंद, आरक्षक संतोष धुर्वे, रामअवतार तिवारी, संदीप झरबडे, निधि बघेल, सायबर सेल से नितिन रघुवंशी शामिल है।