पेंच नदी उफनाई: माचागोरा बांध का बढ़ा जलस्तर, ८ में से ६ गेट खोलने पड़ गए, ६ गेट औसत ८० सेमी तक खुले, ७५० क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड छोड़ रहे पानी

  • माचागोरा बांध का बढ़ा जलस्तर, ८ में से ६ गेट खोलने पड़ गए
  • ६ गेट औसत ८० सेमी तक खुले
  • ७५० क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड छोड़ रहे पानी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-28 05:20 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले में शुक्रवार रात से लगातार जारी बारिश से पेंच नदी उफान पर रही। जिसका असर माचागोरा बांध पर दिखाई दिया। बांध का जलस्तर लगातार बढ़ते गया। शनिवार रात ८ बजे तक नौबत कुल ८ में से ६ गेट खोलने की आ गई। ६ गेट औसतन ८० सेमी तक खोलकर करीब ७५० क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से पानी छोड़ा जा रहा है। इस सीजन में यह पहला मौका है जब एक साथ छह गेट खोलकर पानी छोडऩे की स्थिति बनी है। बारिश का दौर लगातार जारी है, ऐसे में खुले गेटों की हाइट के साथ डिस्चार्ज भी बढ़ाया जा सकता है। कुल ६२५.७५ मीटर क्षमता वाले डेम का जलस्तर ६२३.५० मीटर पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़े -लग्जरी कारों से हो रही सागौन की तस्करी, कीचड़ में फंसा वाहन, मिले छह सागौन

महज ४ घंटे में २.९१ एमसीएम पानी डेम में पहुंचा:

कुल ४२१.२० एमसीएम लाइव स्टोरेज क्षमता वाले माचागोरा बांध में अब तक ३०९.२४ एमसीएम पानी स्टोर हो चुका है। जबकि शनिवार शाम को ४ से ८ बजे के बीच २.९१ एमसीएम पानी डेम में पहुंचा। दिनभर करीब १ हजार क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की दर से डेम में पानी की आवक रही।

यह भी पढ़े -उल्टी-दस्त पीड़ितों से वार्ड फुल, डेंगू के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे

बीते वर्ष की तुलना में २ प्रतिशत ज्यादा भरा डेम:

अभी माचागोरा डेम ७० फीसदी तक भर चुका है। जो कि पिछले साल आज तारीख तक की स्थिति में दो प्रतिशत अधिक है। पिछले साल अब तक की स्थिति में डेम ६८ प्रतिशत ही भर पाया था। पिछले साल जलस्तर ६२३.०५ मीटर तक और वाटर स्टोरेज २८९.३३ एमसीएम हो पाया था। शनिवार को जलस्तर ६२३.५० मीटर और स्टोरेज ३०९.२४ एमसीएम हो गया है।

ऐसे खुलते गए बांध के गेट:

दोपहर १२ बजे: ४ व ५ नंबर गेट १.२ मीटर तक खोले

शाम ४ बजे: ३ व नंबर गेट ०.९ मीटर तक खोले

रात ८ बजे: २ व ७ नंबर गेट ०.३ मीटर तक खोले

यह भी पढ़े -जिले के ४१ गांव ऐसे जहां ३ साल से नहीं हुए कोई अपराध, बटकाखापा, तामिया, माहुलझिर और नवेगांव थाने के ये सभी गांव आदिवासी बाहुल्य

Tags:    

Similar News