कट्टा नदी की घटना: दूसरे दिन रेत में धंसी मिली कार के अंदर मिला युवक का शव, नागद्वारी मेले में जा रहे थे नागपुर के युवक, चार ने कूदकर बचाई थी अपनी जान
- कट्टा नदी की घटना दूसरे दिन रेत में धंसी मिली कार
- अंदर मिला युवक का शव
- नागद्वारी मेले में जा रहे थे नागपुर के युवक
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। नागद्वारी मेले के लिए रविवार सुबह नागपुर से निकले श्रद्धालुओं की कार कट्टा नदी पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बह गई थी। कार सवार पांच युवकों में से चार समय रहते गाड़ी से बाहर निकल गए थे। इनमें से एक युवक कार समेत बह गया था। रविवार देर रात तक युवक का पता नहीं लगा था। सोमवार को रेस्क्यू टीम ने दोबारा सर्चिंग शुरू की थी। दोपहर को घटनास्थल से पचास मीटर दूर कार रेत में धंसी मिली। कार के भीतर युवक का शव फंसा था। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है।
टीआई राकेश बघेल ने बताया कि रविवार सुबह नागपुर से मिलिंद पराते (३०), शैलेष कुशवाह (३६), केतन टेकाड़े (३९), विक्रम अतव (३०) और निखिल सोनकुंवर (३२) नागद्वारी मेले के लिए कार से निकले थे। रविवार सुबह लगभग 8 बजे के आसपास जुन्नारदेव से 25 किलोमीटर दूर बिचबिहरी के पास कट्टा नदी का रपटा पार करते वक्त कार अनियंत्रित होकर पानी के तेज बहाव के साथ बह गई थी। कार सवार 5 में से 4 युवक समय पर बाहर आ गए थे, लेकिन शैलेष कुशवाह कार समेत बह गया था। सर्चिंग के दौरान सोमवार दोपहर रेस्क्यू टीम को रपटा से लगभग ५० फीट दूर कार रेत में धंसी मिली। कार में शैलेष का शव फंसा हुआ था। रेस्क्यू टीम ने शव को बाहर निकाला और पीएम कराया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
युवक ने कार से निकलने किया था संघर्ष-
टीआई श्री बघेल ने बताया कि रेस्क्यू टीम को युवक गाड़ी में फंसा मिला। जिस परिस्थिति में कार के गेट में युवक फंसा था, उससे आंकलन लगाया जा रहा है कि युवक ने कार से बाहर आने का काफी संघर्ष किया होगा। लेकिन वह सफल नहीं हो सका।
कार नहीं निकाल पाई टीम-
रेस्क्यू टीम ने काफी मशक्कत के बाद शव को कार से बाहर निकाल लिया। इसके बाद टीम ने क्रेन की मदद से पानी के बीच रेत में धंसी कार को निकालने का प्रयास किया, लेकिन कार बाहर नहीं निकाली जा सकी।
यह भी पढ़े -नाबालिग के दुष्कर्मी को बीस साल की कैद, 400 रुपये के अर्थदंड से किया गया दंडित