छिंदवाड़ा: एएसआई को रौंदने वाले आरोपी को भेजा जेल
- एएसआई को रौंदने वाले आरोपी को भेजा जेल
- पहले ट्रैक्टर चोरी के मामले में गिरफ्तार हो चुका है आरोपी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। माहुलझिर थाने के सामने गुरुवार सुबह एक बेलगाम बोलेरो चालक ने एएसआई को रौंद दिया था। बैरियर लगाकर एएसआई ६० वर्षीय नरेश शर्मा बोलेरो रोकने का प्रयास कर रहे थे। एएसआई को जानबूझकर आरोपी चालक नरङ्क्षसहपुर करेली के ग्राम बटेसरा निवासी ४६ वर्षीय लोकजीत पिता अजीत सिंह ने टक्कर मारी थी। जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपी के खिलाफ अमरवाड़ा थाने में ट्रैक्टर चोरी का मामला दर्ज है। अमरवाड़ा पुलिस ने आरोपी को ट्रैक्टर समेत गिरफ्तार किया था। आरोपी इस मामले में जमानत पर था। इसके अलावा २०२१ में नरङ्क्षसहपुर मेंं आरोपी के खिलाफ एक्सीडेंट और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
यह भी पढ़े -विजयवर्गीय से मिले लीज प्रभावित,15 हजार प्रभावितों की सुनी समस्या, हल निकलने की उम्मीद
श्रद्धा निधि के लिए दस्तावेज भेजे भोपाल-
एसपी विनायक वर्मा ने बताया कि शहीद एएसआई नरेश शर्मा के परिवार को श्रद्धा निधि की राशि एक करोड़ रुपए सरकार द्वारा दी जाएगी। इसके लिए मुख्यालय से जरुरी दस्तावेज तैयार कर भोपाल भेज दिए गए है, ताकि परिवार को जल्द आर्थिक सहायता मिल सके। पुलिस ने आरोपी लोकजीत ङ्क्षसह के ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड की कार्रवाई भी की है। आरोपी के लाइसेंस सस्पेंड के लिए आरटीओ से पत्राचार किया गया है।