छिंदवाड़ा: ग्रेविटी, पानी टंकी, पाइप लाइन विस्तार के लिए तीसरी बार निकाला टेंडर, ठेकेदार नहीं दिखा रहे रुचि

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-26 06:07 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अमृत २.० के तहत शहर में ६४ करोड़ के काम होने है जिसमें ग्रेविटी लाइन, पाइप लाइन विस्तार सहित ५ टंकियों के निर्माण की कार्य योजना निगम ने तैयार की है, लेकिन तीन बार टेंडर निकालने के बाद भी ठेकेदार इन कामों को करने के लिए रूचि नहीं दिखा रहे है। तीसरी बार भी निगम ने टेंडर निकाला, लेकिन अभी तक एक भी आवेदन नहीं आया। अधिकारी चुनावी उठापटक को इसका बड़ा कारण बता रहे है। अमृत ०.१ का काम पूरा होने के बाद निगम को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने हैं। २४ वार्डों के लिए ११५ करोड़ का प्रस्ताव पिछले दिनों निगम ने बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था। जिसमें से ६४ करोड़ की स्वीकृति प्र्र्राप्त हुई है। निगम ने टेंडर भी निकाल दिए, लेकिन अब ठेकेदार इन कामों को करने में रूचि नहीं दिखा रहे है। जिसकी वजह से काम शुरू नहीं हो पा रहे है।

क्या-क्या होने हैं कार्य

ग्रेविटी लाइन

कन्हरगांव डेम से लेकर भरतादेव फिल्टर प्लांट तक १३ किमी की ग्रेविटी लाइन बिछाई जानी है। पुरानी ग्रेविटी लाइन खराब होने से शहर की जल सप्लाई पर इसका असर पड़ता है। जिसकी वजह से पुल प्रेशर से शहर में पानी नहीं आ पा रहा है।

पाइप लाइन

शहर से जुड़े २४ वार्डों में १७० किमी की पाइप लाइन विस्तार का काम सालों से पेंडिंग है। इस पाइप लाइन विस्तार के बाद हर घर तक सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। अभी भी हर घर तक नल कनेक्शन नहीं पहुंच पाए है।

टंकियों का निर्माण

शहर में नई ५ नई टंकियों का निर्माण किया जाना है। निगम ने पाठाढाना, पुराना आरटीओ ऑफिस, भरतादेव रोड, बजरंग नगर, सिवनी रोड में जगह निर्धारित कर ली है। सिर्फ टेंडर प्रक्रिया होना शेष है।

इनका कहना है

॥निगम द्वारा तीन बार टेंडर निकाले जा चुके है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही प्रस्तावित काम शुरू कर दिए जाएंगे।

-ईश्वरङ्क्षसह चंदेली, ईई नगर निगम

Tags:    

Similar News