छिंदवाड़ा: तीन थानों की टीम ने जब्त किए ८ लाख ६० हजार रुपए

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-23 07:24 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। आगामी विधानसभा चुनाव के तहत लगी आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने पुलिस मुस्तैद है। जिले की बार्डर के अलावा सभी थाना क्षेत्रों में चैकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को वाहन चैकिंग के दौरान तीन थानों की पुलिस ने ८ लाख ६० हजार रुपए जब्त किए है।

कोतवाली टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि रविवार को कुलबेहरा नदी के समीप एसएसटी चैकपोस्ट में वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान नागपुर से आ रही एक कार की जांच की गई। तलाशी के दौरान कार में ४ लाख ९० हजार रुपए मिले। कार सवार ऋषि चौरसिया रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। ऐसी स्थिति में राशि जब्ती की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा अमरवाड़ा पुलिस ने सिंगोड़ी चैङ्क्षकग पाइंट पर १ लाख ७५ हजार रुपए जब्त किए है। तीसरी कार्रवाई चांद के हरनाखेड़ी में हुई। यहां चैकिंग पाइंट पर १ लाख ९५ हजार रुपए जब्त किए गए है। इन कार्रवाई के दौरान सीएसपी अजय राणा, एसडीओपी रविन्द्र मिश्रा, सौरभ तिवारी, टीआई उमेश गोल्हानी, अमरवाड़ा टीआई राजेन्द्र धुर्वे, चांद थाना प्रभारी राकेश बघेल और एसएसटी टीम शामिल थी।

Tags:    

Similar News