छिंदवाड़ा: ड्रोन से होगी निगरानी, गोटमार मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर व एसपी ने ली बैठक

Bhaskar Hindi
Update: 2023-09-14 13:55 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। ड्रोन से होगी निगरानी, गोफन पर रहेगा प्रतिबंध गोटमार मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर व एसपी ने ली बैठकड्रोन से होगी निगरानी, गोफन पर रहेगा प्रतिबंध गोटमार मेले की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्टर व एसपी ने ली बैठक गोटमार मेला में कानून व्यवस्था को लेकर बुधवार को नगर पालिका के इंदिरा मंगल भवन में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों मेला आयोजन के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सुझाव रखे। बैठक में तय किया गया कि मेले की ड्रोन से निगरानी की जाएगी। गोफन का उपयोग नहीं किया जाएगा। कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि गोटमार मेला यह प्रेम-प्रतीक का त्यौहार है। इसलिए इसमें प्रेमपूर्वक सद्भावना के साथ मनाया जाएं। उन्होंने गोटमार मेले के दौरान खेलभावना रखने की अपील की। पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने पुलिस व्यवस्था के संबंध जानकारी देते हुए गोटमार पर्व को सकारात्मकता के रूप में मनाने की अपील करते हुए अवैध गतिविधियों से दूर रहने की बात कही।

यह एक परंपरा का पर्व है, ऐसे में मेले का स्वरूप बिगाडऩे वालों पर सख्त कार्रवाई करेगे।नागरिक सुनिल बुधराजा और डॉ.मेटांगले ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में गोटमार मनाने, एड.विजय केवटे ने अस्थाई अस्पतालों में चिकित्सा व्यवस्था चुस्त रखने, गुड्डू कावले ने इमरजेंसी की स्थिति में एंबुलेंस निकालने के लिए विशेष कारीडोर बनाने और वैशाली महाले ने घायलों की संख्या कम करने खेल का दायरा तय करने की बात रखी। सुरेश खोड़े ने ड्रोन की संख्या बढ़ाकर गोफन चलाने व अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर विशेष निगरानी रखे जाने की बात कही। बापू गायधने ने भी राधाकृष्ण वार्ड की गलियों में हुए अतिक्रमण को हटवाकर मेलास्थल पहुंचने वाले लोगों के लिए व्यवस्था बनाने का सुझाव दिया। क्षेत्रीय विधायक नीलेश उइके और नपाध्यक्ष संदीप घाटोड़े ने सभी सुझावों को अमल में लाकर मेलास्थल पर बेहतर व्यवस्था बनाने की प्रशासनिक अधिकारियों से बात कही। बैठक में नपा उपाध्यक्ष ताहीर पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेन्द्र घोड़े व अन्य प्रबुद्धजनों ने भी अपने सुझाव दिए। विश्व धरोहर बनाने की करें प्लानिंग कलेक्टर मनोज पुष्प ने कहा कि गोटमार मेले की परंपरा विश्व प्रसिद्ध है। इसके बदलते स्वरूप से अधिकांश लोग इसे खूनी खेल मानते हंै। स्थानीय लोगों को इस स्वरूप में परिवर्तन लाकर इस परंपरा को विश्व धरोहर बनाने की प्लानिंग करनी चाहिए। इसमें अवैध व अनैतिक गतिविधियों व गोफन आदि को बंद करके एक सीमित दायरे में खेल खेलना चाहिए, ताकि इस खेल को देखने के लिए पर्यटक यहां आएं। इससे गोटमार मेले की परंपरा को नई पहचान मिलेगी।


Tags:    

Similar News