छिंदवाड़ा: कांग्रेस विधायक की पुत्रवधु का सुसाइड केस, मृतका की बहन बोली- ये सुसाइड नहीं मर्डर है
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/परासिया। परासिया विधायक सोहन वाल्मिक की बहू मोनिका की आत्महत्या के मामले में परिजनों ने आदित्य पर गंभीर आरोप लगाए है। मोनिका की बहन रितिका ने इसे सुसाइड नहीं मर्डर बताया है। रितिका ने जीजा आदित्य पर प्रताडऩा के आरोप लगाते हुए कहा कि आदित्य उनकी बहन मोनिका के साथ मारपीट करते थे। इसी प्रताडऩा से तंग मोनिका पिछले कुछ दिनों से मायके इटारसी में थी। आदित्य ने फोन कर उसे बुलाया था कि पापा विधायक बन गए है, तुम बधाई देने आ जाओ। मां मोनिका को छोडऩे परासिया आई थी। मोनिका को छोडक़र लौटी मां को बहन मोनिका ने फोन कर बताया था कि आदित्य मेरे साथ मारपीट कर रहे है। गुरुवार को ससुराल पक्ष से फोन आया कि मोनिका की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार को परासिया एसडीओपी कार्यालय में मृत मोनिका के पिता जीवन बौरासी, मां सुनीता बौरासी और बहन नेहा बौरासी के बयान दर्ज किए गए है। एसडीओपी जितेन्द्र जाट का कहना है कि सुसाइड नोट की जांच, पीएम रिपोर्ट, मृतका के बयान के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
पूजा स्थल पर मिला सुसाइड नोट-
मृतका मोनिका ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा था। पुलिस को तलाशी के दौरान मोनिका के कमरे में स्थित पूजा स्थल से सुसाइड नोट मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच में लिया है। पुलिस ने सुसाइड नोट में क्या लिखा है इसका खुलासा नहीं किया है।
इटारसी में हुई अंत्येष्टि, ससुराल पक्ष को आने से रोका-
बेटी मोनिका की मौत से आहत परिजनों ने पीएम के बाद शव इटारसी ले गए। दुखी और आक्रोशित मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष को अंत्येष्टि में आने से मना कर दिया था। मोनिका के मायके पक्ष के मना करने पर अंत्येष्टि में शामिल होने ससुराल पक्ष से कोई नहीं गया था।
तीन डॉक्टरों की टीम ने किया पीएम-
मृतका मोनिका का पीएम शुक्रवार को जिला अस्पताल में किया गया। पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया है। टीम में ड्यूटी डॉक्टर आयुष वर्मा, गायनिक डॉक्टर संचिता उईके और फॉरेंसिक डॉक्टर संदीप बोहते शामिल थे।