पन्ना: फूड पाइजनिंग, फलाहार से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार

  • फूड पाइजनिंग, फलाहार से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार
  • जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों का चल रहा इलाज
  • पैकट फूड की एक्सपायरी जरुर देखें- डॉ.गठोरिया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-10 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। महाशिवरात्रि पर रामाकोना के इधाते परिवार के सदस्यों ने उपवास रखा था। शुक्रवार रात परिवार के सदस्यों ने फलाहारी का सेवन किया था। इसके बाद परिवार के छह सदस्यों को उल्टियां होने लगी। फूड पाइजनिंग से बीमार सदस्यों को शनिवार सुबह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रामाकोना निवासी सुनील इधाते ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व पर उन्होंने व परिवार के अन्य सदस्यों ने उपवास रखा था। शुक्रवार रात को फलाहार में उन्होंने भगर, सिंगाड़े और रजगिरे के आटे से बनी पुलिया खाई थी। अल सुबह लगभग चार बजे परिवार के सभी छह सदस्यों को उल्टियां होने लगी। शनिवार सुबह कीर्ति इधाते, सुनील इधाते, सोनाली इधाते, अनिल इधाते, मोनिका इधाते, राजेंद्र इधाते को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज के बाद सभी की हालत सामान्य है।

पैकट फूड की एक्सपायरी जरुर देखें- डॉ.गठोरिया

एमडी मेडिसिन डॉ.मनीष गठोरिया का कहना है कि पैकट फूड का इस्तेमाल करने से पहले उसकी एक्सपायरी जरुर देख लें। कई बार दुकानदार और ग्राहक दोनों एक्सपायरी डेट को नजर अंदाज कर देते है। जिसके इस्तेमाल से फूड पाइजनिंग का खतरा होता है।

Tags:    

Similar News