मध्यप्रदेश: चंदन चोर गिरफ्तार, 2 लाख रुपए कीमत का चंदन जब्त, चांदामेटा पुलिस ने किया मामला दर्ज

  • चांदमेटा पुलिस का बड़ा एक्शन
  • चंदन चोर को किया गिरफ्तार
  • 2 लाख की कीमत का चंदन किया जब्त

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-01 03:21 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चांदामेटा के बडक़ुही चौकी पुलिस ने चंदन चोर गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से 2 लाख रुपए कीमत का 68 किलो चंदन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है। एसपी मनीष खत्री ने बताया कि बडक़ुही निवासी सिलास पिता जार्ज मिल्टन के घर के सामने चंदन के पांच पेड़ लगे थे। मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने चंदन पेड़ काट ले गए थे। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कटनी रीठी के ग्राम कूडे निवासी 25 वर्षीय बोलवीर उर्फ बलवीर उर्फ कालू पिता प्रकाश बहेलिया को पकड़ा था। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने छिपाकर रखे 68 किलोग्राम चंदन जब्त किए है। चंदन की कीमत 2 लाख रुपए आंकी जा रही है।

बलवीर का साथी अजय उर्फ बब्बू पिता कारबाबू राजपूत फरार है। आरोपी खानाबदोश की तरह यहां-वहां घूमते है। आरोपी से चंदन के अलावा चाकू, कटर, तराजू बाट, रेती, आरी, लोहे की ब्लेड जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करने वाली टीम

चंदन चोरी के आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली टीम में टीआई अरुण मर्सकोले, बडक़ुही चौकी प्रभारी एसआई मुकेश द्विवेदी, एसआई नितेश सिंह, एएसआई रतिराम, प्रधान आरक्षक भदैय, अशोक, प्रदीप, अनुज, विपित पांडे, महिला आरक्षक ज्योति साहू, सैनिक अजय द्विवेदी शामिल है।

Tags:    

Similar News