छिंदवाड़ा: १३ माह में १३५ लापरवाह वाहन चालकों से छीना वाहन चलाने का अधिकार
- १३ माह में १३५ लापरवाह वाहन चालकों से छीना वाहन चलाने का अधिकार
- गोवा व महाराष्ट्र के दो वाहन चालक भी इनमें शामिल
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सड़क हादसों में लगाम लगाने और लापरवाह वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए परिवहन विभाग भी कठोर कार्रवाई कर रहा है। बीते १३ माह में परिवहन विभाग ने जिले के १३५ लापरवाह वाहन चालकों से वाहन चलाने के अधिकार छीन लिए हैं। इनमें दो लाइसेंस धारी गोवा व महाराष्ट्र के भी हैं।
गौरतलब है कि जिले में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। वाहन चालकों की लापरवाही से लोगों की दुनिया उजाड़ रही है। पिछले पांच सालों में परिवहन विभाग ने जहां ८४३ वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए थे। वहीं १ जनवरी २०२३ से ३१ जनवरी २०२४ तक १३५ वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं।
सिस्टम में खामियां, दोषी सिर्फ वाहन चालक, संबंधितों की भी जिम्मेदारी तय हो
- ब्लैक स्पॉट नहीं हुए दुरुस्त, जिम्मेदारी सिर्फ चालक की ही तय की गई।
- जेब्रा क्रासिंग नहीं बनी, पैदल चलने वालों के लिए नियम शिथिल कर दिए।
- लेफ्ट टर्न, यू टर्न बहाल नहीं हुए, पार्किंग की जगह चिन्हित नहीं की गई।
- सड़कों पर गड्ढे, तकनीकी खामियां दूर नहीं हुई, संकेतक गायब हो गए।
इनका कहना है
मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने वाले १३५ वाहन चालकों के लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। इनमें गोवा व महाराष्ट्र के भी शामिल हैं।
मनोज तेहनगुरिया, एआरटीओ