छिंदवाड़ा: महिला सीट पर पुलिसकर्मियों का कब्जा, बनी विवाद की स्थिति, बस स्टैंड की घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

  • महिला सीट पर पुलिसकर्मियों का कब्जा, बनी विवाद की स्थिति
  • बस स्टैंड की घटना, सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-06-30 07:47 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर के बस स्टैंड में शनिवार दोपहर बस में बैठने को लेकर विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। दरअसल छिंदवाड़ा से जबलपुर चलने वाली बस में दो पुलिसकर्मी बैठे थे। बस के स्टाफ का कहना था कि सीट महिलाओं के लिए है। सीट खाली करने की बात पर इंदौर के पुलिसकर्मियों और स्टाफ के बीच विवाद की स्थिति बन गई। विवाद की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। बस के स्टाफ और पुलिसकर्मियों को समझाइश देकर मामला शांत कराया गया।

टीआई उमेश गोल्हानी ने बताया कि इंदौर के पुलिसकर्मी एक आरोपी को लेकर सिवनी पेशी पर जा रहे थे। जबलपुर जा रही एसएमटी बस में चालान दिखाकर पुलिसकर्मी बैठे थे। कुछ देर बाद कंडेक्टर महिला सीट का हवाला देकर उन्हें उठने के लिए कह रहा था। इसी को लेकर पुलिसकर्मी और ट्रेवल्स स्टाफ के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंची थी। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल के हालात... तकनीकि फॉल्ट से मशीनें बंद, ब्लड जांच के लिए भटक रहे मरीज

Tags:    

Similar News