छिंदवाड़ा: कंटेनर और स्कूल वेन में भिड़ंत, नौ बच्चे घायल, तीन गंभीर, बोरगांव क्रासिंग पर हुआ हादसा, तीन गंभीर बच्चों को नागपुर रेफर किया
- कंटेनर और स्कूल वेन में भिड़ंत, नौ बच्चे घायल, तीन गंभीर
- बोरगांव क्रासिंग पर हुआ हादसा
- तीन गंभीर बच्चों को नागपुर रेफर किया
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। नागपुर-भोपाल नेशनल हाइवे पर बोरगांव (तीगांव) टी-पॉइंट के समीप शुक्रवार शाम कंटेनर ट्रक और स्कूल वेन (मैजिक वाहन) में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वेन पलट गई और कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ गया। स्कूल वेन में तीगांव के सियाराम इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे सवार थे। सडक़ हादसे में नौ बच्चों को चोट आई है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है। तीन घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल से लौट रहे वाहन में २५ से ३० बच्चे सवार थे। वाहन बोरगांव के बच्चों को छोडक़र टी-पॉइंट से रांग साईड से हाइवे पर चढ़ते हुए तुमरीडोल की ओर जा रहा था। दुर्घटना के बाद एनएचएआई की एंबुलेंस से घायल बच्चों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। हादसे की सूचना मिलने पर राजस्व व शिक्षा विभाग का अमला भी अस्पताल पहुंचा था।
इन बच्चों को नागपुर रेफर किया-
डॉ.मिलिंद गजभिए और डॉ.तौफिक ने बताया कि दुर्घटना में अमोल कौशिक (9), यश बबलू बुवाड़े (9) और देवांश बडऩगरे (5) को गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों बच्चों को नागपुर रेफर किया गया। इनके अलावा देवांश भरत कौशिक (6), हर्ष बालू कौशिक(8), सान्वी कौशिक(3), नवांश अंकुश (3) और हार्दिक कौशिक (7) का सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। सभी बच्चे मुलताई तहसील के ग्राम तुमरीडोल व खंबारा के है। दुर्घटना की सूचना पर डॉ.नीलेश धाड़से, डॉ.प्रतीक सहारे व डॉ.आकांक्षा पाटनी भी अस्पताल पहुंच गए थे।
लापरवाही बनी हादसे की वजह-
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि 25 से अधिक बच्चों से भरा मैजिक वाहन बोरगांव टी-पॉइंट से रांग साईड चढ़ते हुए हाइवे पर आया था। इस वजह से मुलताई की ओर से आ रहे कंटेनर से मैजिक वाहन जा टकराया। जबकि नियमानुसार मैजिक वाहन को पहले तीगांव की ओर जाते हुए क्रासिंग के पास से हाइवे के बाई ओर आना था। बताया जा रहा है कि मैजिक वाहन भी स्कूल प्रबंधन का ही है। चालक रमेश कड़वे ने बताया कि मोही के पास एक छात्र को उतारने के बाद यह दुर्घटना हुई।