छिंदवाड़ा: तीन अलग-अलग सड़क हादसों में एक मौत, पांच घायल

  • तीन अलग-अलग सडक़ हादसों में एक मौत, पांच घायल
  • कुंडीपुरा, उमरानाला चौकी क्षेत्र की घटनाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-11 07:25 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। नरसिंहपुर रोड स्थित बनगांव के समीप दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक पिकअप वाहन पलटने से चार लोगों को चोट आई है। घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। उमरानाला चौकी क्षेत्र के चिखली में शनिवार रात एक अनियंत्रित टैंकर सडक़ किनारे एक घर में जा घुसा। गनीमत है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। टैंकर चालक को मामूली चोट आई है।

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत-

धरमटेकड़ी चौकी प्रभारी अविनाश पारधी ने बताया कि अमरवाड़ा के ग्राम छुई निवासी ३५ वर्षीय रामसुरेश पिता अघनलाल उईके शनिवार को बाइक से छिंदवाड़ा आया था। यहां से लौटते वक्त बनगांव चौराहे के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार रामसुरेश को टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रुप से घायल रामसुरेश को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़े -बत्तीगुल टॉर्च की रोशनी में मरहम-पट्टी, मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति की गई थी बंद

टायर निकलने से पिकअप वाहन पलटा, चार घायल-

नरङ्क्षसहपुर रोड स्थित बनगांव के समीप सब्जी से भरे पिकअप का पिछला टायर निकलने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था। हादसे में वाहन सवार अमरवाड़ा निवासी २८ वर्षीय मनीष पिता रमेश वर्मा, ४५ वर्षीय आशा पति संतोष कुशवाह, राकेश पिता रघुवीर वर्मा और राजगुरु पिपरिया निवासी ३३ वर्षीय कमलेश पिता लल्ली वर्मा को चोट आई है। सभी घायलों को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल, १३५ ठेकाकर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, काम बंद

मकान में टकराया टैंकर, चालक घायल-

उमरानाला चौकी में पदस्थ एएसआई सुरेन्द्र यादव ने बताया कि नागपुर रोड स्थित चिखली के समीप शनिवार रात एक टैंकर चालक ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मारा और अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे एक मकान में जा घुसा। टैंकर टकराने से राजेश लोखंडे के मकान का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। रविवार सुबह क्रेन की मदद से टैंकर को टोचन कर बाहर निकाला गया। हादसे में टैंकर चालक इंदौर निवासी प्रशांत को चोट आई है।

यह भी पढ़े -फूड पाइजनिंग, फलाहार से एक ही परिवार के छह सदस्य बीमार

Tags:    

Similar News