छिंदवाड़ा: बत्तीगुल टॉर्च की रोशनी में मरहम-पट्टी, मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति की गई थी बंद

  • बत्तीगुल टॉर्च की रोशनी में मरहम-पट्टी
  • मेंटेनेंस के लिए बिजली आपूर्ति की गई थी बंद

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-11 04:21 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में स्थापित विद्युत सब स्टेशन का रविवार को मेंटेनेंस किया जाना था। रविवार सुबह से अस्पताल की विद्युत आपूर्ति बंद की गई थी। जनरेटर की मदद से अस्पताल के वार्डों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी, लेकिन तकनीकि फाल्ट के चलते इमरजेंसी यूनिट और ड्रेसिंग रूम की बिजली बंद थी। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीजों को इलाज दिया। यहीं नहीं टॉर्च की रोशनी में ही मरीजों की मरहम पट्टी भी की गई।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल, १३५ ठेकाकर्मियों को तीन माह से नहीं मिला वेतन, काम बंद

अस्पताल के ३३ केवी सब स्टेशन का रविवार को मेंटेनेंस कार्य किया जाना था। रविवार सुबह ११ बजे से शाम ७ बजे तक मेंटेनेंस कार्य चला। इस दौरान जनरेटर की मदद से वार्ड, आईसीयू और ओपीडी की विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई थी। इस दौरान तकनीकि फाल्ट के चलते इमरजेंसी यूनिट और ड्रेसिंग रूम में विद्युत सप्लाई नहीं थी। इमरजेंसी यूनिट में डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीजों को इलाज दिया। हालांकि लगभग दो घंटे बाद यहां बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से निराकृत हुए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के पांच प्रकरण

Tags:    

Similar News