ग्रामीणों ने बस को घेरा: बस कंडेक्टर ने महिला का मुर्गा छीना, लगे छेड़छाड़ के आरोप, पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया

  • बस कंडेक्टर ने महिला का मुर्गा छीना
  • लगे छेड़छाड़ के आरोप
  • पुलिस ने समझाइश देकर मामला शांत कराया

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 06:07 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/दमुआ। दमुआ के घोड़ावाड़ी से रामपुर जा रही एक महिला से बस कंडेक्टर ने मुर्गा छीनकर उसे गाड़ी से उतार दिया था। घटना २४ अगस्त की है। महिला का आरोप है कि बस कंडेक्टर ने उसके साथ छेड़छाड़ की है। सोमवार को इंदौर से छिंदवाड़ा आने वाली इस बस को रामपुर में ग्रामीणों ने घेर लिया था। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची थी। अधिकारियों ने समझाइश के बाद मामला शांत कराया गया।

यह भी पढ़े -श्रीनारायण गैस एजेंसी में करोड़ों की हेराफेरी, ऑपरेटर पर लगाए गंभीर आरोप, एजेंसी संचालिका ने आईजी तक की शिकायत

बताया जा रहा है कि रामपुर से एक महिला २४ अगस्त को घोड़ावाड़ी भाई को राखी बांधने गई थी। यहां से वह बस से रामपुर लौट रही थी। बस कंडेक्टर ने महिला से मुर्गी छीन ली और उसे धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया था। महिला के आरोप है कि बस कंडेक्टर ने उसके साथ अभद्रता की है। सोमवार को इंदौर से आ रही बस को महिला के परिजन व ग्रामीणों ने घेर लिया था। चालक व कंडेक्टर के साथ मारपीट का प्रयास कर रहे लोगों को पुलिस व नायब तहसीलदार ने समझाइश देकर मामला शांत कराया।

यह भी पढ़े -बाजार से लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत, माहुलझिर के आडिटोरिया के समीप हुआ हादसा

दमुआ पुलिस से भी हुज्जत-

दमुआ पुलिस मामले को शांत कराने मौके पर पहुंची थी। इस दौरान कुछ युवकों ने पुलिस से भी हुज्जत की थी। मामला बढऩे पर दमुआ थाना प्रभारी ने नवेगांव और जुन्नारदेव थाने से बल बुलाया था। तब कहीं मामला संभला।

यह भी पढ़े -२५ फीट गहरी खाई में गिरी बस, में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई, सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की घोषणा की

११ घंटे बाद दर्ज किया मामला-

ग्रामीणों ने सोमवार सुबह लगभग १० बजे बस को रोका था। पुलिस ने बस को थाने में खड़ा कराया है और रात लगभग ९ बजे महिला की शिकायत पर पुलिस ने कंडेक्टर छिंदवाड़ा निवासी मनोज पिता मोहन यादव के खिलाफ छेड़छाड़ और एसटीएससी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

Tags:    

Similar News