छिंदवाड़ा: चलती ट्रेन की पेंट्रीकार में फंसने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

  • गोरखपुर से चैन्नई की ओर जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस
  • चलती ट्रेन की पेंट्रीकार में फंसने से राष्ट्रीय पक्षी मोर की हुई मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-07-02 04:45 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्नात्न। गोरखपुर से चैन्नई की ओर जा रही राप्तीसागर एक्सप्रेस क्रमांक 12512 के पेंट्रीकार में सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे राष्ट्रीय पक्षी मोर फंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-चैन्नई रेलमार्ग के डाउन लाईन पर घुडऩखापा स्टेशन के पास यह घटना हुई।

एक्सप्रेस के लोको पायलट ने घटना की सूचना पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर दीं। जब ट्रेन पांढुर्ना स्टेशन पर रोकी गई और रेलकर्मियों ने देखा तो राष्ट्रीय पक्षी मोर दम तोड़ चुका था। रेलकर्मियों ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को निकाला और जीआरपी को सौपा। सूचना के बाद वन विभाग के रेंजर प्रभुराम मुछाला और वन अमला स्टेशन पहुंचा। जिसके बाद जीआरपी टीम ने राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव को तिरंगे में लपेटकर वन विभाग को सौपा। रेंजर प्रभुराम मुछाला ने बताया कि मोर यह हमारे भारतवर्ष का राष्ट्रीय पक्षी होने के चलते वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में शव का सम्मान के साथ विधिवत् अंतिम संस्कार किया गया है। यह मोर मादा था और अंतिम संस्कार के पहले पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.सोनिया परते द्वारा राष्ट्रीय पक्षी मोर के शव का परीक्षण कराया गया।

यह भी पढ़े -उपचुनाव में गूंज रहे ये मुद्दे, भाजपा क्षेत्र के विकास तो कांग्रेस भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रही

Tags:    

Similar News