छिंदवाड़ा: नागपुर ने बिलासपुर व सिवनी ने छिंदवाड़ा को किया पराजित
- नागपुर ने बिलासपुर व सिवनी ने छिंदवाड़ा को किया पराजित
- टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में हो रहे रोमाचंक मुकाबले
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान पर फ्रीडम फाइटर स्व. मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में हो रही टी-२० क्रिकेट स्पर्धा में शनिवार को नागपुर की मोइल इलेवन ने बिलासपुर रेलवे को ६ विकेट से तथा वेटनर्स टीम में एमसीसी गोपाल गंज सिवनी ने नगर निगम छिंदवाड़ा को २ रनों से पराजित कर मैच जीत लिया। स्पर्धा में सुबह का पहला मैच एमसीसी गोपाल गंज सिवनी व नगर निगम छिंदवाड़ा के बीच हुआ। जिसमें सिवनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए १० विकेट के नुकसान पर ११९ रन बनाए। जिसमें मो. हुसैन ने ३३ व सुनील बट्टी ने २० रनों का योगदान दिया। मैच में छिंदवाड़ा के गेंदबाज नीरज डागोर ने ५ विकेट प्राप्त किए। १२० रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छिंदवाड़ा की टीम १८.५ ओवर में ११७ रनों पर आलआउट हो गई। छिंदवाड़ा के बल्लेबाज मंगेश पवार ने २८ व रवि यादव ने २२ रनों का योगदान दिया। सिवनी ने २ रनों से मैच में जीत दर्ज की। स्पर्धा में दूसरा मैच मोइल इलेवन नागपुर व बिलासपुर रेलवे के बीच खेला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बिलासपुर रेलवे ने निर्धारित ओवर में ९ विकेट के नुकसान पर १३४ रन बनाए। जिसमें पार्थ उपाध्याय ने ५३ व ऋषभ शर्मा ने २५ रनों का योगदान दिया। नागपुर के गेंदबाज धर्मेन्द्र ठाकुर ने ३ विकेट प्राप्त किए। 135 रनों के लक्ष्य को मोइल इलेवन नागपुर ने 16.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मोइल इलेवन नागपुर के बल्लेबाज देवेंद्र ठुरलिया ने नाबाद 45 व केदार जगताप ने नाबाद 38 रन बनाकर अपनी टीम को ६ विकेट से जीत दिलाई।
आज के मैच
टी-२० क्रिकेट प्रीमियर लीग में रविवार को पहला मैच टाइम्स एकेडमी बडक़ुही व सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा के बीच तथा दूसरा मैच बिलासपुर रेलवे व छिंदवाड़ा टाइगर्स के बीच खेला जाएगा।