अनसुलझे हत्याकांड: पुलिस के लिए चुनौती बनी हत्याएं, हर्रई के कारापाठा और कुंडीपुरा में चाकू मारकर की युवक की हत्या

  • पुलिस के लिए चुनौती बनी हत्याएं
  • हर्रई के कारापाठा और कुंडीपुरा में चाकू मारकर की युवक की हत्या

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-18 03:35 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिले की हर्रई और कुंडीपुरा पुलिस के सामने अंधे हत्याकांड चुनौती बने हुए है। हर्रई के कारापाठा के समीप एक युवक का शव बोरी में बंद मिला था। युवक की हत्या कर शव बोरी में बांधकर यहां फेंका गया था। पुलिस अभी तक मृतक की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है। दूसरी वारदात कुंडीपुरा की है। यहां चाकू से हमला कर जुन्नारदेव के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इन दोनों ही मामलों में पुलिस आरोपियों को नहीं तलाश पाई है।

यह भी पढ़े -आधार कार्ड की त्रुटियां ग्रामीणों पर पड़ रहीं भारी, केवाईसी के बाद मोहन्द्रा में 40 लोगों की वृद्धा पेंशन अटकी

गला घोंटकर हत्या कर शव बोरी में बांधकर फेंका-

हर्रई के ग्राम कारापाठा के समीप २९ मई को लगभग ३० से ३५ वर्षीय एक युवक का शव मिला है, शव बोरी में बंधा हुआ था। मृतक के गले में रस्सी बंधी हुई है। युवक का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की गई थी और शव यहां लाकर फेंका गया था। बोरी में बंद शव बुरी तरह से खराब हो चुका है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। मृतक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई।

यह भी पढ़े -रामाकोना के निकट लाखनवाड़ी में हुआ था जंगल सत्याग्रह, सत्याग्रहियों ने सैनिक छावनी के सामने घास काट कर जंगल कानून तोड़ा था

कुंडीपुरा पुलिस संदेहियों से कर रही पूछताछ-

जुन्नारदेव निवासी ३४ वर्षीय विशाल पिता महेश यादव ११ अगस्त की सुबह आनंदम के समीप घायल अवस्था में मिला था। विशाल को चाकू के गहरे घाव लगे थे। १२ अगस्त को विशाल की मौत हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू की थी। तलाश के दौरान दो संदेहियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि विवाद के दौरान चाकूबाजी कर युवक की हत्या की गई थी।

यह भी पढ़े -गुफाओं में रहकर बादल भोई ने लड़ी आजादी की लड़ाई, देवरानी दाई क्षेत्र का जंगल बना था आश्रय स्थल, जल, जंगल जमीन के लिए किया संघर्ष

क्या कहते हैं अधिकारी-

हर्रई हत्याकांड में मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है। शहर में चाकू से वार कर हत्या के मामले में संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

- मनीष खत्री, एसपी

Tags:    

Similar News