उल्टी-दस्त के कारण दो लोगों ने तोड़ा दम: ग्राम बोरपानी में दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी, सिविल अस्पताल में उपचार जारी

  • उल्टी-दस्त के कारण दो लोगों ने तोड़ा दम
  • ग्राम बोरपानी में दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ी
  • सिविल अस्पताल में उपचार जारी

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-28 08:42 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। आदिवासी अंचल के ग्राम बोरपानी में उल्टी-दस्त के कारण दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दूषित पानी पीने से 30 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि गांव में नलकूप के माध्यम से जलापूर्ति होती है, जिसका पानी पीने के बाद ही एकाएक सभी की तबीयत बिगड़ी। स्थिति बिगड़ने के बाद कलेक्टर अजय देव शर्मा ने नलकूप के पानी के सेवन पर रोक लगा दी और पीएचई के अधिकारियों को दूषित पानी के जांच के आदेश दिए।

यह भी पढ़े -एमआईसी के गठन के साथ पूरी तरह सत्ता में काबिज हुई भाजपा, कांग्रेस के पास अध्यक्ष के साथ अब होगा नेताप्रतिपक्ष का पद

मिली जानकारी के अनुसार बोरपानी में एकाएक उल्टी-दस्त से लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। मंगलवार की रात सिविल अस्पताल में 18 लोगों को भर्ती कराया गया। जबकि बुधवार की सुबह 12 लोगों को भी अस्पताल लाया गया। बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बताया कि दूषित पानी पीने से तबीयत बिगड़ने की स्थिति बनी है। जिसमें रात को देवाची उईके और झनकाबाई धुर्वे की मौत हुई है। उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ती संख्या को देख बीएमओ डॉ.दीपेन्द्र सलामे ने बोरपानी पहुंचकर लोगों को दूषित पानी नही पीने की सलाह दी, वहीं एंबुलेंस के माध्यम से उल्टी-दस्त से पीड़ितों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था बनाई। बुधवार की सुबह गांव में कैंप लगाकर अन्य लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।

यह भी पढ़े -श्रीनारायण गैस एजेंसी में करोड़ों की हेराफेरी, ऑपरेटर पर लगाए गंभीर आरोप, एजेंसी संचालिका ने आईजी तक की शिकायत

नलकूप में दूषित पानी आने से बिगड़ी स्थितिः

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नलकूप के माध्यम से पेयजल वितरित होता है। इसी नलकूप के पानी का सभी ने सेवन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नलकूप से गंदा पानी आने की स्थिति बनी है। पर मंगलवार की रात को एकाएक पानी के सेवन से तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई। दूसरी ओर पीएचई विभाग के एसडीओ सुभाष गाड़गे ने बताया कि पानी का सैंपल लेकर नलकूप को बंद करवा दिया है।

यह भी पढ़े -बाजार से लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत, माहुलझिर के आडिटोरिया के समीप हुआ हादसा

इन लोगों को कराया भर्तीः

तबीयत बिगड़ने के बाद गांव के अक्षय ईवनाती, शांति धुर्वे, रोहित धुर्वे, रंफू धुर्वे, अमीना धुर्वे, मनीषा परतेती, मनोज उईके, विवेक धुर्वे, छोटेलाल धुर्वे, कलावती धुर्वे, वेदांत उईके, रागिनी मर्सकोले, रविना उईके, सायली धुर्वे, पूजा उईके आदि को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का उपचार जारी है।

Tags:    

Similar News