छिंदवाड़ा: 12 को चार दिवसीय प्रवास पर आएंगे कमलनाथ और नकुलनाथ, जामई में होगी सभा
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ आज चार दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा आएंगे जहां वे अलग-अलग स्थानों पर धन्यवाद सभाओं को संबोधित करेंगे। सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ 12 दिसम्बर को हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 11 बजे नेताद्वय जामई में झिरना स्थित 48 क्वाटर घोड़ावाड़ी खुर्द, दमुआ में धन्यवाद सभा को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे नेताद्वय का छिन्दवाड़ा आगमन होगा, तदोपरांत वे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
13 दिसम्बर को नकुल-कमलनाथ सुबह १०.३० बजे सौंसर के सांवली में आयोजित धन्यवाद सभा को सम्बोधित करने के उपरांत दोपहर 11.30 बजे पांढुर्ना नगर सरगम टॉकीज में मतदाताओं का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त करेंगे। इसके बाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। सांय 6.30 बजे मणि महल लॉन चन्दनगांव में आयोजित सभा में उपस्थित होंगेेे। 14 दिसम्बर को सुबह १०.३० बजे चौरई स्टेडियम में आयोजित धन्यवाद सभा, ११.३० बजे अमरवाड़ा बस स्टैण्ड में सभा के बाद नेताद्वय जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों में उपस्थित होंगे। 15 दिसम्बर को नकुल- कमलनाथ सुबह १०.३० बजे परासिया स्थित परिणय लॉन में सभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 1 बजे नेताद्वय विशेष वायुयान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।