निशाना: कमलनाथ ने गरीब आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया - शिवराज
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में खूब गरजे शिवराज
- कमलनाथ पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/हर्रई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में खूब गरजे। कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया। जब मुख्यमंत्री थे तो एक ही रोना रोते थे कि हमारे पास पैसा नहीं है, लेकि आज मामा आपसे यह कहने आया है कि हमारी सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की मोदी सरकार और प्रदेश की सरकार ने आदिवासियों के जल, जंगल जमीन की रक्षा के लिए हर संभव फैसला लिया है और आगे भी लेंगे। चौहान जिले की अमरवाड़ा विधानसभा के हर्रई में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने पेसा एक्ट लागू किया। जिससे आदिवासियों को उनका अधिकार मिल सके। आदिवासियों को हमने उनकी जमीन के पट्टे दिलाए, गरीब बहनों के लिए लाडली बहना योजना शुरू की और आने वाले समय में आदिवासी क्षेत्र के प्रत्येक 25 गांव के बीच में एक सीएम राइस स्कूल खोला जाएगा। इतना ही नहीं पाठ्यक्रम में गोंडी भाषा जोड़ी जाएगी और गोंडी भाषा की शिक्षा भी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी।
चौहान ने कहा कि बहनों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें लखपति बहन बनाऊंगा इसके लिए गांव-गांव में स्व सहायता समूह बनाए जाएंगे। मोनिका के भाजपा में आने से अमरवाड़ा के चहुंमुखी विकास का सपना साकार होते भी दिख रहा है। सभा को पूर्व मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह, भाजपा प्रत्याशी मोनिका बट्टी, भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगरिया, सीताराम डेहरिया, जिला अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, टीकाराम चंद्रवंशी, प्रीति नितिन तिवारी ने भी संबोधित किया।