छिंदवाड़ा: एचएफएम डिजीज, तेज बुखार के साथ मुंह के छालों की तकलीफ से जूझ रहे मासूम
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। इस समय तेज बुखार और शरीर की अकडऩ-जकडऩ के साथ एक नई समस्या बच्चों को परेशान कर रही है। बच्चों में (एचएफएमडी) हैंड, फुट, माउथ डिजीज पाया जा रहा है। पीडि़त बच्चों के मुंह में छाले निकल रहे है। हाथ की हथेली और पैरों के तलबों में दाने निकल रहे है। एचएफएम डिजीज से जूझ रहे बच्चे न तो पानी पी रहे और न ही खाना निगल पा रहे है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे का कहना है कि वायरल फीवर के साथ एचएफएम डिजीज से पीडि़त बच्चे जिला अस्पताल की ओपीडी में आ रहे है। बच्चे तेज बुखार, मांसपेशी के दर्द की समस्या के साथ मुंह, पैर और हाथ में छाले के दर्द से परेशान है। अभिभावक घबराएं न और डिजीज का असर दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लेकर ही दवाएं दें।
सात से दस दिनों में लगता है आराम-
डॉ.कुड़ापे के मुताबिक बच्चों में वायरल फीवर के साथ एचएफएम डिजीज की समस्या सामान्य है। कई बच्चों में वायरल के साथ इस तरह की समस्या देखी जाती है। मुंह, पैर और हाथ में होने वाले छाले आमतौर पर सात से दस दिनों में ठीक हो जाते है। बच्चों को दूध और पानी का अधिक सेवन कराएं। वहीं अम्लीय पदार्थ जैसे कोला या संतरे का रस न दें।
एचएफएमडी के सामान्य लक्षण-
- सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार आना।
- मुंह में दर्दनाक छाले।
- भूख न लगना।
- हाथ की हथेली और पैर के तलबे में छाले।
इन बातों का रखें ख्याल...
- पेशेंट को आइसोलेट कर दें।
- संक्रमण से बचने मास्क का इस्तेमाल करें।
- खांसते-छींकते वक्त मुंह और नाक पर रुमाल रखें।
- बाजार की खुली खाद्य सामग्रियों का सेवन न करें।
- हल्का, ताजा और पौष्टिक भोजन करें।
- गर्म पानी का सेवन करें।
जिला अस्पताल की ओपीडी की स्थिति-
तारीख ओपीडी
३ अक्टूबर ११४
४ अक्टूबर ७८
५ अक्टूबर ७२
६ अक्टूबर १२०
७ अक्टूबर १०८