छिंदवाड़ा: अवैध निर्माण तोड़े, सडक़ से हटाया कब्जा, पहली बार राज टॉकीज के आसपास ऐसी कार्रवाई
- अतिक्रमण के खिलाफ जारी मुहिम में मंगलवार को कब्जेधारियों पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई
- अवैध निर्माण तोड़े, सडक़ से हटाया कब्जा, पहली बार राज टॉकीज के आसपास ऐसी कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जारी प्रशासन की कार्रवाई में मंगलवार को पहली बार राज टॉकीज क्षेत्र के आसपास प्रशासन का बुलडोजर चला। यहां अतिक्रमणकारियों ने सरकारी जमीन और सडक़ पर कब्जा करते हुए अवैध निर्माण कर लिया था। बड़ी संख्या में मौजूद प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने अवैध गुमठियों को तोड़ते हुए अतिक्रमणकारियों के कच्चे व पक्के निर्माण को जमींदोज कर दिया। तीन दर्जन से ज्यादा अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध ये कार्रवाई प्रशासन द्वारा राज टॉकीज के आसपास की गई।
मंगलवार को सुबह से शुरु हुई प्रशासन की कार्रवाई के बाद राज टॉकीज क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। सबसे पहली प्रशासनिक टीम ने क्षेत्र में अनाउंसमेंट करवाते हुए अतिक्रमणकारियों को खुद ही हटाने का अल्टीमेटम दिया। दोपहर से कार्रवाई शुरु हुई। जिसमें सबसे पहले अंजुमन कॉम्पलेक्स के सामने से अतिक्रमणकारियों की अवैध गुमठियों को हटाया गया। यहां पूरे मैदान पर अतिक्रमणकारियों ने गुमठियां लगाकर होटल और अन्य दुकानों का संचालन करना शुरु कर दिया था। इसके बाद ईंद मिलादुन्नवी मैदान के सामने भी प्रशासन ने कार्रवाई शुरु की। यहां पुराने मथुरा प्रसाद स्कूल से लगी बाउंड्रीवाल पर अतिक्रमणकारियों द्वारा होटल सहित अन्य दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। सभी को हटाते हुए पहली निगम ने यहां के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई को अंजाम दिया।
यह भी पढ़े -अटकलों के सवाल पर कमलनाथ बोले- आप लोग ही कह रहे, मेरे मुंह से कभी सुना, कोई इशारा हुआ
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, एडीएम ने खुद संभाला मोर्चा
संवेदनशील क्षेत्र में कार्रवाई के लिए प्रशासन ने पूरी मुश्तैदी से तैनात था। नगर निगम, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी टीम मौके पर मौजूद थी। कार्रवाई की मॉनीटरिंग प्रभारी आयुक्त और एडीएम केसी बोपचे खुद कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान कोई विवाद न हो इसके लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।
पक्का निर्माण कर चला रहे थे होटल, कार्रवाई का डर नहीं
अधिकारियों की टीम जब मौके पर पहुंची तो यहां का निर्माण देख वे भी भौचक्के रह गए। अतिक्रमणकारियों को भी उम्मीद नहीं थी कि ऐसी कार्रवाई होगी। मुख्य सडक़ पर पक्का निर्माण कर होटल का संचालन किया जा रहा था। जहंा मर्जी वहां अतिक्रमण कर लिया गया था। प्रशासन का डर अतिक्रमणकारियों को बिल्कुल नहीं थी। कार्रवाई से अतिक्रमणकारी सक्ते में आ गए।