छिंदवाड़ा: रेलवे ट्रैक के समीप मिली मानव खोपड़ी और एक पैर
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। रेलवे स्टेशन से लगे एक नाले में सोमवार सुबह एक मानव खोपड़ी और वहां से कुछ दूरी पर एक पैर मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मानव अंग काफी पुराने है। पुलिस मृतक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। आसपास के क्षेत्र से लापता लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
कुंडीपुरा पुलिस ने बताया कि छिंदवाड़ा से सिवनी रेलवे ट्रैक से लगे नाले में मानव खोपड़ी मिली है। यहां से कुछ दूरी पर एक पैर और जींस का पेंट मिला है। खोपड़ी और पैर शवगृह में रखा गया है। प्राथमिक जांच में खोपड़ी और पैर किसी पुरुष का है। संभावना जताई जा रही है कि नाले में गिरने से शख्स की मौत हुई है। काफी दिनों तक शव पड़े होने से क्षतविक्षत हो गया। आवारा श्वानों ने क्षतविक्षत अंगों को यहां-वहां कर दिया। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अंग तलाशने ढाई घंटे तक चली मशक्कत-
खोपड़ी और एक पैर के अलावा अन्य अंगों की तलाश में पुलिस ने जेसीबी की मदद से लगभग पूरे नाले में सर्च किया। पुलिस के मुताबिक ढाई घंटे तक चली सर्चिंग के दौरान मानव अंग नहीं मिले है।