अंतर्राज्यीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ 15 को: तीन राज्य की बालिका खिलाड़ी फुटबाल स्पर्धा में दिखाएंगी खेल के जौहर

  • तीन राज्य की बालिका खिलाड़ी फुटबाल स्पर्धा में दिखाएंगी खेल के जौहर
  • अंतर्राज्यीय फुटबाल स्पर्धा का शुभारंभ 15 को

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 05:56 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। देश के तीन प्रमुख राज्य मध्यप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान की बालिका खिलाडिय़ों द्वारा फुटबाल खेल का जौहर दिखाने रविवार से मैदान पर उतरेंगी। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर खेल मैदान पर अंतर राज्जीय बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप का शुभारंभ रविवार को किया जाएगा। फुटबाल स्पर्धा में १४ वर्ष आयु वर्ग, १७ वर्ष आयु वर्ग एवं १९ वर्ष आयु वर्ग की लगभग ४०० बालिका खिलाडिय़ों द्वारा अपने खेल का प्रदर्शन किया जाएगा। स्पर्धा का शुभारंभ रविवार सुबह ९.३० बजे सांसद बंटी विवेक साहू, जिला भाजपा अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, स्कूल संचालक वीरेन्द्र सतीजा, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह एवं एसपी मनीष खत्री की विशेष ेमौजूदगी में किया जाएगा।

यह भी पढ़े -जहर से दो युवक और करंट की चपेट में आने से अधेड़ ने तोड़ा दम, कुंडीपुरा, शिवपुरी और चौरई थाना क्षेत्र की घटनाएं

तीन दिवसीय स्पर्धा का समापन १७ को

अंतर्राज्जीय बालिका वर्ग फुटबाल स्पर्धा के आयोजन शाला प्राचार्य हबीब खान ने बताया कि तीन दिवसीय सीबीएसई द्वारा दी गई स्पर्धा का समापन १७ सितंबर को किया जाएगा। चैम्पियनशिप की भव्य तैयारियां की गई है। जिले में पहली बार हो रही अंतरराजीय अंतरराज्यीय बालिका फुटबाल स्पर्धा देखने के लिए शहर व समस्त जिलेवासियों को को आमंत्रित किया गया है।

यह भी पढ़े -३० परसेंट बिलो में लिया ठेका, निर्माण की क्वालिटी भी हो गई बिलो!

Tags:    

Similar News