छिंदवाड़ा: फूड टीम ने रॉयल चिल्ड वॉटर सर्विसेस को किया सील
- फूड टीम ने रॉयल चिल्ड वॉटर सर्विसेस को किया सील
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की फूड टीम शहर में संचालित पानी के प्लांट की जांच कर रही है। कई प्लांटों का संचालन खाद्य सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर किया जा रहा है। ऐसे ही बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित प्लांट रॉयल चिल्ड वॉटर सर्विसेस को फूड टीम ने सील कर दिया है। यहां से पानी का सैंपल भी जब्त किया गया है। जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि शहर समेत जिले में संचालित अलग-अलग प्लांट से केन में भरकर पानी की सप्लाई की जाती है। ग्राहक भरोसा कर इन केन का पानी पीने के लिए उपयोग में लाते है। इन प्लांटों में नियमों की अनदेखी तो नहीं की जा रही है इसकी जांच की जा रही है। मंगलवार को गीतांजलि कालोनी में संचालित रॉयल चिल्ड वॉटर सर्विसेस की जांच की गई। जांच में पता चला कि इस प्लांट के संचालक ने खाद्य लाइसेंस नहीं लिया था। प्लांट को सील कर दिया गया है। इसी के साथ पानी का सैंपल लिया गया है। जिसे जांच के लिए भोपाल भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े -बहुचर्चित डकैती और हत्या के आरोपियों पर दोष सिद्ध, आरोपियों को आज सुनाई जाएगी सजा