छिंदवाड़ा: अग्निदग्धा ने तोड़ा दम, जहर से बुजुर्ग की मौत, लावाघोघरी और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र का मामला

  • अग्निदग्धा ने तोड़ा दम, जहर से बुजुर्ग की मौत
  • लावाघोघरी और धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-03-31 04:34 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के कपरवाड़ी की एक महिला आग में झुलस गई थी। एक माह से चल रहे इलाज के दौरान शुक्रवार रात महिला ने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना लावाघोघरी के ग्राम महलारी बाकुल की है। यहां एक बुजुर्ग ने शुक्रवार को जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने बुजुर्ग को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आग में झुलसी महिला की मौत-

धरमटेकड़ी चौकी क्षेत्र के कपरवाड़ी निवासी २८ वर्षीय साइना शेख की शादी नागपुर के खापरखेड़ा मेें हुई थी। बीती १९ फरवरी को साइना अपने ससुराल में कचरा जला रही थी। इस दौरान उसके कपड़े में आग लग गई। आग में झुलसी साइना पति शेख साकिर का तभी से इलाज चल रहा था। आराम न लगने पर परिजनों ने उसे मायके कपरवाड़ी ले आए थे। यहां शुक्रवार रात लगभग ११.३० बजे साइना की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जहर के सेवन से बुजुर्ग की मौत-

अस्पताल चौकी पुलिस ने बताया कि लावाघोघरी थाना क्षेत्र के ग्राम महलारी बाकुल निवासी ६० वर्षीय अकरलाल पिता चेतराम बाडिवा ने शुक्रवार को अज्ञात कारणों के चलते जहर का सेवन कर लिया था। परिजनों ने उसे बेेहोशी की हालत में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान रात लगभग २.३० बजे अकरलाल की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े -इलेक्ट्रिक लाइन में हुई स्पार्किंग, रोकनी पड़ी छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर

Tags:    

Similar News