हत्या: फावड़े से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। उमरानाला चौकी क्षेत्र के ग्राम अम्बाझिरी में मंगलवार शाम गाय बांधने को लेकर दो सगे भाइयों में विवाद हो गया था। विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर फावड़ा से हमला कर दिया। चेहरे पर लगी चोट से घायल युवक की मौत हो गई। बुधवार सुबह पुलिस को वारदात की सूचना मिली। पुलिस ने वारदात के बाद फरार आरोपी को राउंडअप कर लिया है।
चौकी प्रभारी एकता सोनी ने बताया कि अम्बाझिरी निवासी २३ वर्षीय दिलीप पिता गोवत मर्सकोले का मंगलवार शाम कोठे में गाय-बैल बांधने को लेकर छोटे भाई २२ वर्षीय दीपराज मर्सकोले से विवाद हो गया था। विवाद में दीपराज ने फावड़ा उठाकर दिलीप पर हमला कर दिया था। फावड़ा दिलीप के चेहरे पर लग गया था। ब्लड अधिक बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद दीपराज फरार हो गया था। बुधवार सुबह गांव के लोगों को घटना की जानकारी मिली थी। कोटवार समेत अन्य ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
इलाज मिल जाता तो शायद बच सकती थी जान-
पुलिस के मुताबिक मारपीट मंगलवार शाम लगभग ६ बजे की है। वारदात के बाद आरोपी भाई फरार हो गया था। घायल मौके पर ही पड़ा रहा। घर पर बुजुर्ग माता-पिता थे। वे घायल को अस्पताल नहीं ले जा पाए और मोबाइल न होने से अन्य परिजनों को जानकारी नहीं दे पाए। संभावना जताई जा रही है कि घायल को समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी।