छिंदवाड़ा: जिला अस्पताल, माइक्रोस्कोप खराब, नहीं हो रहे मोतियाबिंद ऑपरेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2023-12-28 11:39 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल के नेत्र विभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद है। दरअसल ऑपरेशन के लिए जरुरी माइक्रोस्कोप खराब होने से व्यवस्था लडख़ड़ाई हुई है। चिकित्सा प्रकोष्ठ ने मांग की है कि माइक्रोस्कोप का सुधार कार्य कर नेत्र विभाग में मोतियाबिंद ऑपरेशन शुरू किए जाएं। ताकि ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।

बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओटी में रखा माइक्रोस्कोप तकनीकि खराबी के चलते मोतियाबिंद ऑपरेशन बंद है। इस वजह से मोतियाबिंद पीडि़त मरीजों को वापस भेजा जा रहा है। दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से आने वाले मरीजों को प्राथमिक जांच कर वापस भेजा जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन की माने तो सीएमएचओ के माध्यम से माइक्रोस्कोप की व्यवस्था बनाई गई है। जिसकी मदद से जल्द मोतियाबिंद के ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे।

ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप व टेबल के लिए पत्राचार-

जिला अस्पताल के नेत्र विभाग की ओर से १९ दिसम्बर को सीएमएचओं से पत्राचार किया गया था। जिसमें अमरवाड़ा में रखे नेत्र ऑपरेटिंग माइक्रोस्कोप व ऑपरेटिंग टेबल उपलब्ध कराने कहा गया था। सीएमएचओ के माध्यम से माइक्रोस्कोप की व्यवस्था बना दी गई है।

चिकित्सा प्रकोष्ठ ने दी धरने की चेतावनी-

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.कृष्ण हरजानी ने अस्पताल प्रबंधक डॉ.उदय पराडक़र को ज्ञापन सौंपकर व्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग की है। डॉ.हरजानी का कहना है कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन न होने से गरीब पेशेंट परेशान है। व्यवस्था न बनने पर चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा जिला अस्पताल में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News