छिंदवाड़ा: बिटिया ने बनाया वल्र्ड रिकार्ड, 72 दिन में जुटाए 31 दस्तावेज, वल्र्ड बुक में नाम दर्ज
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा की बिटिया ने विश्व कीर्तिमान रच दिया है। महज 72 दिन में 31 सरकारी दस्तावेज जुटाकर गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया है। चंदनगांव निवासी शरण्या की इस उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है। महज ढाई महीने में लक्ष्मी स्वरूप बिटिया का नाम विश्व वल्र्ड बुक में दर्ज होने से परिवार फूला नहीं समा रहा है।
चंदनगांव के वार्ड क्रमांक 37 निवासी केसरी सूर्यवंशी के यहां ढाई महीने पहले बिटिया का जन्म हुआ। परिवार ने शरण्या नाम दर्ज करते हुए ठाना की जल्द से जल्द बिटिया के नाम के सभी सरकारी दस्तावेज बनाए जाएंगे। दस्तावेजों को जुटाने की प्रक्रिया पूरे 72 दिन चली। इस दौरान शरण्या के पिता केसरी ने एक-एक सरकारी कार्यालय में जाकर 31 प्रकार के दस्तावेज बिटिया के नाम पर बनाए। इस उपलब्धि को विश्व पटल पर लाने के लिए वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना दावा पेश किया। वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड के अफसरों ने भी 72 दिन में सभी दस्तावेज जुटाने पर वल्र्ड बुक में शरण्या सूर्यवंशी का नाम दर्ज किया। बिटिया की इस उपलब्धि पर पिता केसरी सूर्यवंशी का कहना है कि उनकी बिटिया का नाम वल्र्ड बुक में दर्ज होने से पूरा परिवार गौरांवित हुआ है। बिटिया ने न केवल परिवार बल्कि जिले का नाम भी रोशन किया है।
माता-पिता और दादा की जागरुकता से शरण्या ने पाई उपलब्धि
शरण्या के दादा गोपाल सूर्यवंशी, पिता केसरी और माता प्रियंका सूर्यवंशी की जागरुकता से इतनी कम उम्र में बिटिया का नाम वल्र्ड ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ। बिटिया का नाम विश्व बुक में दर्ज कराने के लिए इन्होंने समय रहते सरकारी दस्तावेजों को जुटाया। जिसका ही परिणाम है कि शरण्या ने ये उपलब्धि हासिल की है।
पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद ने दी 21 हजार की राशि
जिले की बिटिया की इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने 21 हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। बिटिया के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जिला कांग्रेस कार्यालय में परिवार को 21 हजार रुपए सहायता स्वरूप प्रदान किए गए।
72 दिन में ये 31 सरकारी दस्तावेज बने शरण्या के नाम पर
72 दिन में शरण्या के नाम के 31 सरकारी दस्तावेज बने इनमें समग्र आईडी, टीकाकरण कार्ड, लाडली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, नेशनल हेल्थ कार्ड, सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस बचत खाता, 1 वर्षीय सावधि खाता, 2 वर्षीय सावधि खाता, 3 वर्षीय सावधि खाता, 5 वर्षीय सावधि खाता, फिलटैली अकाउंट, माय स्टॉम्प, पीएनबी एटीएम, एसबीआई लाइफ इंश्युरेंस चाइल्ड पॉलिसी, एलआईसी जीवन तरंग पॉलिसी, एलआईसी कन्यादान पॉलिसी, निप्पोन म्यूचुअल फंड, लोक भविष्य निधि खाता, पोस्ट ऑफिस आरडी अकाउंट जैसे दस्तावेज तैयार किए।