हेराफेरी मामला: श्रीनारायण गैस एजेंसी में करोड़ों की हेराफेरी, ऑपरेटर पर लगाए गंभीर आरोप, एजेंसी संचालिका ने आईजी तक की शिकायत

  • श्रीनारायण गैस एजेंसी में करोड़ों की हेराफेरी
  • ऑपरेटर पर लगाए गंभीर आरोप
  • एजेंसी संचालिका ने आईजी तक की शिकायत

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-27 05:58 GMT

डिजिटल डेस्क, चौरई, छिंदवाड़ा। इंडेन गैस की चौरई स्थित नारायण गैस एजेंसी में करोड़ों रुपए की हेराफेरी का मामला सामने आया है। एजेंसी संचालिका ने कम्प्यूटर ऑपरेटर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आईजी तक शिकायत की गई है। चौरई पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

श्रीनारायण इंडेन गैस एजेंसी संचालिका सुषमा पति रामकुमार शुक्ला ने थाने में दिए लिखित आवेदन में बताया कि वे और उनके पति वृद्ध हैं, उनकी बेटियां बाहर रहती हैं। २१ सालों से वे श्रीनारायण इंडेन गैस एजेंसी का संचालन कर रही हैं। एजेंसी में विकास पिता अशोक हेड़ाऊ ७ सालों से कम्प्यूटर ऑपरेटर का काम कर रहा था। ऑपरेटर ऑनलाइन फर्जी पर्ची निकालकर धोखाधड़ी कर रहा था। उसने अपने पास ४० गैस बुकिंग कार्ड रखा था। हर महीने ३५० से ४०० गैस सिलेंडर की जीरो की पर्ची निकालता था। इन गैस सिलेंडरों को होटलों में सप्लाई कर पैसों की हेराफेरी करते आ रहा था। हाल ही में बेटी ने जब चौरई पहुंचकर ऑडिट कराया तो यह पूरी घटना सामने आई है। करीब १ करोड़ रुपए के गोलमाल की शिकायत चौरई थाने में की गई है।

यह भी पढ़े -एक रात में ९० वारंटी धराएं, २४१ बदमाशों से की पूछताछ

५ हजार की तन्ख्वाह में बनाई २ करोड़ रुपए की संपत्ति

एजेंसी संचालिका ने आरोप लगाया है कि संबंधित ऑपरेटर ५ हजार रुपए की मासिक तन्ख्वाह में काम करता है। दो सालों में उसने २ करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति बना ली। संदेह जताया जा रहा है कि एजेंसी में हुए गोलमाल से ही यह संपत्ति बनाई गई है।

पुलिस पर जांच दबाने का आरोप

गैस एजेंसी संचालिका श्रीमति शुक्ला ने बताया कि उनके पति और वे मधुमेह सहित अन्य बीमारियों के मरीज हैं। वे अपने साथ हुई करोड़ों की धोखाधड़ी की शिकायत के लिए भटक रहे हैं। ऑडिट रिपोर्ट से लेकर तमाम दस्तावेज देने के बाद भी अब तक पुलिस ने कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़े -बेलगाम कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक मृत, तीन गंभीर, चिमऊआ डेम से लौट रहे थे चार दोस्त, सिंगोड़ी में हुआ हादसा

इनका कहना है

शिकायत मिली है, बयान और दस्तावेजों के आधार पर जांच कराई जा रही है।

- दिलीप पंचेश्वर, थाना प्रभारी चौरई

यह भी पढ़े -२५ फीट गहरी खाई में गिरी बस, में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हुई, सीएम ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की घोषणा क

Tags:    

Similar News