छिंदवाड़ा: कोर्ट ने जताई नाराजगी, पेशी से नदारद टीआई के विरुद्ध कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-10-14 09:29 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। न्यायालय के कार्यों में पुलिस द्वारा रूचि न लेने और आदेशों की अव्हेलना के मामले में विशेष न्यायाधीश हरप्रसाद बंशकार की कोर्ट ने शुक्रवार को नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट के आदेशों का पालन न करने पर टीआई शशि विश्वकर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है।

चौरई थाने में प्रकरण क्रमांक ८/२१ में एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत मामला दर्ज है। इस मामले की तत्कालीन टीआई शशि विश्वकर्मा की पेशी शुक्रवार को थी। टीआई को कोर्ट में साक्षी के रूप में उपस्थित होना था, लेकिन टीआई पेशी पर नहीं आई। इस बात से नाराज न्यायालय ने कहा है कि पेशी के लिए चौरई गिरफ्तारी वारंट भेजा गया था। इसके बाद भी टीआई न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई। पूर्व में भी कोर्ट द्वारा कई बार समंस और जमानती वारंट भेजे गए। टीआई द्वारा तामिली के पश्चात के बाद भी उपस्थित नहीं हुई। जो न्यायालय के आदेश की अव्हेलना की श्रेणी में आता है। इस लापरवाही पर हाल में सागर में पदस्थ टीआई शशि विश्वकर्मा के विरुद्ध न्यायालय हरप्रसाद बंशकार, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश एनडीएसपी एक्ट द्वारा धारा 350 और पुलिस एक्ट की धारा 29 के तहत कार्रवाई दर्ज की गई है।

आगामी पेशी पर न आने पर सख्त कार्रवाई-

न्यायालय ने कहा है कि अगली पेशी २७ अक्टूबर की है। इस पेशी में टीआई उपस्थित होकर अनुपस्थिति के संबंध में स्थिति स्पष्ट करें। अगर टीआई इस पेशी में भी अनुपस्थित रहती है तो उनके विरुद्ध एकपक्षीय आदेश पारित कर दंडित किया जाएगा।

Tags:    

Similar News