छिंदवाड़ा: चंदनगांव की तीन अवैध कॉलोनियों पर निगम ने चलाया बुलडोजर

  • चंदनगांव की तीन अवैध कॉलोनियों पर निगम ने चलाया बुलडोजर
  • बिना अनुमति पांच एकड़ से ज्यादा की भूमि पर की जा रही थी अवैध प्लॉटिंग,
  • अवैध कॉलोनी में बाउंड्रीवाल, सडक़ बनाकर बेच रहे थे प्लॉट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-01-04 10:05 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। अवैध कॉलोनाइजरों पर जारी कार्रवाई के तहत बुधवार को नगर निगम की टीम ने चंदनगांव की तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। बिना अनुमति बनाए गए ले-आउट को तोड़ते हुए निगम के अमले ने पटवारी से जमीन संबंधित रिकॉर्ड मांगे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि जमीन किसी और के नाम पर दर्ज है, लेकिन कॉलोनाइजर द्वारा यहां प्लॉटिंग की जा रही थी।

बिना अनुमति के अवैध कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध निगम की टीम ने अभियान शुरु किया है। जिसके तहत पहले सर्रा और अब चंदनगांव के अवैध कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई की गई। चंदनगांव के अलग-अलग क्षेत्र की तीन अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाते हुए बिना अनुमति बनाए गए ले-आउट, सडक़, कॉलोनी की बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया। तकरीबन पांच एकड़ के रकबे में ये अवैध कॉलोनी चंदनगांव में काटी जा रही थी।

यह भी पढ़े -बाइक सवार युवक का कटा गला, १३ सेमी लम्बा और ७ सेमी चौड़ा घाव, हालत नाजुक

कहां हुई कार्रवाई

- चंदनगांव स्थित पोलाग्राउंड के पास

- भरतादेव रोड स्थित ठाकरे ढाना

- चंदनगांव स्थित चंद्रप्रभा लॉन के पास

आज राजस्व से होगा रिकॉर्ड का मिलान

बुधवार को कार्रवाई के बाद आज राजस्व से तीनों अवैध कॉलोनियों की जमीनों के रिकॅार्ड जांचे जाएंगे। पटवारी से रिकॉर्ड तलब होने के बाद उक्त जमीन किसके नाम पर सरकारी दस्तावेजों में दर्ज है। इसका पता लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़े -लगातार पांचवें दिन भी देरी से चली पातालकोट एक्सप्रेस

ये मिली अनियमितता

- कॉलोनी काटने के पहले नगर निगम, टीएंडसीपी, रेरा की अनुमति नहीं ली गई।

- बिना अनुमति के ही कॉलोनी में बाउंड्रीवाल, सडक़ और नाली का निर्माण किया जा रहा था।

- कॉलोनी विकास के पूर्व निगम को चुकाई जाने वाली राशि भी नहीं पटाई गई थी।

इनका कहना है...

- तीन अवैध कॉलोनाइरों के विरुद्ध बुधवार को कार्रवाई कर अवैध ले-आउट तोड़े गए हैं। आगे भी अन्य अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- ईश्वरसिंह चंदेली

ईई, नगर निगम

यह भी पढ़े -छुक-छुक के बाद चली एक्सप्रेस अब ट्रेनों की बढ़ेगी रफ्तार, पटरियों पर दौड़ेगी मेट्रो


Tags:    

Similar News