निगम के सामने ठेकेदारों का प्रदर्शन: भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों ने दिया धरना, एक दिन पहले आयुक्त से मिले थे ठेकेदार

  • तख्ता लेकर प्रदर्शन करते हुए ठेकेदारों ने धरना दिया
  • एक दिन पहले ही ठेकेदारों ने भुगतानकरने की मांग की थी
  • छह महीने से काम करवाने के बाद भुगतान नहीं किया जा रहा

Bhaskar Hindi
Update: 2024-02-21 05:21 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भुगतान नहीं होने से परेशान निगम के ठेकेदारों ने मंगलवार को कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। तख्ता लेकर प्रदर्शन करते हुए ठेकेदारों ने धरना भी दिया। एक दिन पहले ही ठेकेदारों ने प्रभारी निगम आयुक्त केसी बोपचे से मुलाकात करते हुए ठेकेदारों का भुगतान जल्द करने की मांग की थी।

मंगलवार दोपहर को प्रदर्शन करते हुए ठेकेदारों का कहना था कि भुगतान नहीं होने से निगम के ठेकेदार कर्जदार हो गए हैं। छह महीने से स्थिति ये हैं कि काम करवाने के बाद भी ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जा रहा है।

जिन दुकानों से उन्होंने उधारी पर सामान लिया था। वे अब लगातार दबाव बना रहे हैं। घर चलाना मुश्किल पड़ रहा है। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। कई बार शिकायत कर चुके हैं। अधिकारियों से अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी हमारी समस्या को नजर अंदाज किया जा रहा है।

इन सब समस्याओं को लेकर निगम ठेकेदारों ने काफी देर तक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

Tags:    

Similar News