अवैध निर्माण: चौहारी नाला में निर्माण, स्थानीय वाशिंदों का विरोध, यदि निर्माण हुआ तो रुक जाएगा नाले का बहाव, घरों में आएगा बरसात में पानी
- चौहारी नाला में निर्माण, स्थानीय वाशिंदों का विरोध
- यदि निर्माण हुआ तो रुक जाएगा नाले का बहाव
- घरों में आएगा बरसात में पानी
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। सिवनी रोड स्थित चौहारी नाले में अवैध निर्माण को लेकर स्थानीय रहवाोसी आक्रोशित है। नाले के बीच बीम कॉलम डालकर यहां बिल्डिंग निर्माण किया जा रहा है। स्थानीय रहवासियों का कहना है कि बारिश में यहां के हालात बदतर हो जाएगा। नाले में निर्माण से पानी आसपास के घरों में आएगा। इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। सिवनी प्राणमोती मार्ग से लेकर सिवनी रोड की मुख्य सडक़ चौहारी नाला 15 फीट से ज्यादा का है, लेकिन यहां जारी अवैध निर्माण के चलते ये सात फीट का भी बचा है। पटौदी कॉम्पलेक्स के पास नाले पर कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। बकायदा बीम कॉलम नाले के बीच में बना दिए गए हैं। न तो निगम कार्रवाई के लिए तैयार है और न ही राजस्व अधिकारी ध्यान दे रहे हैं। यदि निर्माण नहीं रोका गया तो पानी घरों में आएगा। क्योंकि बारिश के दौरान इसी एकमात्र नाले से शहर के बड़े रिहायशी क्षेत्र को ड्रेनेज सिस्टम कंट्रोल होता है।