Chhindwara News: नारेबाजी करने वाली सीनियर नर्सों को थमाया नोटिस

  • सीएस ने कहा- शासकीय कार्य में बांधा पहुंचाई
  • बीस नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
  • नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएस द्वारा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-19 10:31 GMT

Chhindwara News: जिला अस्पताल में जूनियर नर्सिंग स्टाफ को वार्ड का चार्ज देने से नाराज सीनियर नर्सिंग स्टाफ ने मंगलवार को सीएस ऑफिस पहुंचकर विरोध दर्ज कराया था। इस दौरान नर्सिंग स्टाफ ने नारेबाजी भी की थी।

इस मामले में बुधवार को सिविल सर्जन डॉ.नरेश गुन्नाडे ने सीनियर नर्सों को नोटिस जारी किया है। नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर सीएस द्वारा विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

सीएस डॉ.नरेश गुन्नाडे ने बताया कि कार्यालयीन समय पर बिना किसी पूर्व सूचना के सीएस ऑफिस में आकर नर्सिंग स्टाफ द्वारा नारेबाजी की गई थी। उनके द्वारा शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की गई। यह शासकीय कार्य के कदाचरण की श्रेणी में आता है।

इस वजह से बीस नर्सों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। दो दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब न मिलने पर नर्सिंग स्टाफ पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1965 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News