छिंदवाड़ा: बिना हेलमेट १२८ बाइकर्स के काटे चालान, पूरे जिले में अभियान चलाकर कर रहे कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। हाईकोर्ट के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा ५० दिवसीय विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट दुपहिया सवार और बिना सीटबेल्ट लगाए चौपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को अभियान के दूसरे दिन १२८ बाइक सवारों के चालान काटे गए है। इसके अलावा ३ कार चालकों के चालान काटे गए है।
यातायात डीएसपी आरपी ङ्क्षसह ने बताया कि विशेष अभियान चलाकर पूरे जिले में चालानी कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को हेलमेट न पहनने वाले १२८ बाइक चालकों से ३८ हजार ४०० रुपए का राजस्व वसूला गया। इसके अलावा तीन बाइक सवारों से १५ सौ रुपए वसूले गए। इस तरह ३९ हजार ९०० रुपए का समन शुल्क वसूला गया है।
वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें-
डीएसपी श्री सिंह ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि यातायात के नियमों का पालन करें। अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहने और कार चालक सीट बेल्ट पहनकर गाड़ी चलाए। वाहन चलाते वक्त लापरवाही करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।