जिला अस्पताल के हालात: सीबीसी मशीन फिर खराब, ब्लड जांच के लिए भटक रहे मरीज, पांढुर्ना अस्पताल से ब्लड जांच कर बुला रहे रिपोर्ट
- सीबीसी मशीन फिर खराब
- ब्लड जांच के लिए भटक रहे मरीज
- पांढुर्ना अस्पताल से ब्लड जांच कर बुला रहे रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल के पैथालॉजी लैब की स्थिति बदहाल है। यहां सीबीसी मशीन खराब होने से मरीज खासे परेशान है। डेंगू, मलेरिया और मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीज ब्लड जांच के लिए भटक रहे है। आनन-फानन में लैब प्रबंधन पांढुर्ना सिविल अस्पताल लैब से जांच करा रही है। यहां से भी रिपोर्ट आने में चौबीस घंटे से अधिक का वक्त लग रहा है। इसके पूर्व जुलाई माह में भी सीबीसी मशीन खराब हुई थी।
बताया जा रहा है कि भोपाल की साइंस हाउस नामक कंपनी के पास पैथालॉजी लैब जांच का ठेका है। पिछले दो दिनों से सीबीसी मशीन खराब है। ऐसे में सीबीसी जांच के लिए ब्लड सैंपल पांढुर्ना अस्पताल भेजे जा रहे है। सौंसर अस्पताल से जांच रिपोर्ट दूसरे दिन मिल रही है, तब तक मरीजों को इलाज कराने इंतजार करना पड़ रहा है या निजी लैब से जांच कराना पड़ रहा है।
ओपीडी में एक हजार से पार मरीज, जांच बंद-
इन दिनों डेंगू, मलेरिया और मौसमी बीमारी तेजी से फैल रही है। जिला अस्पताल में रोजाना लगभग एक हजार मरीज पहुंच रहे है। चिकित्सक प्राथमिक इलाज के साथ मरीजों को सीबीसी जांच कराने सलाह दे रहे है, लेकिन पैथालॉजी लैब में मशीन बंद होने से मरीज परेशान हो रहे है।
रोज ढाई सौ सैंपल भेज रहे सौंसर-
लैब प्रबंधन के मुताबिक लैब में रोजाना लगभग ढाई सौ पेशेंट सीसीबी जांच कराने आते है। मशीन बंद होने से मरीजों के सैंपल लेकर सौंसर सिविल अस्पताल लैब भेज रहे है। पांढुर्ना अस्पताल से जांच के बाद दूसरे दिन रिपोर्ट आ रही है। तब मरीजों को रिपोर्ट उपलब्ध कराई जा रही है।
क्या कहते हैं अधिकारी-
सीबीसी मशीन बार-बार खराब हो रही है। ठेका कंपनी को मशीन बदलने कहा गया है। अभी मरीजों के ब्लड सैंपल पांढुर्ना अस्पताल भेजकर जांच कराई जा रही है।
- डॉ.ममता आनदेव, प्रभारी पैथालॉजी