जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक मौत, दो घायल
बंटवारे के बाद जमीन हथियाने पर भाईयों में उपजा था विवाद, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/झुर्रे/परासिया। रावनवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जमुनिया पठार में मंगलवार को जमीनी विवाद को लेकर भाई-भतीजों में खूनी संघर्ष हुआ। मारपीट में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हैं। एक युवक की हालत गंभीर होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है। खेत में हुए खूनी संघर्ष के बाद महिलाएं व बच्चे अपने परिजनों के पास बैठकर बिलखते रहे।
जानकारी अनुसार मंगलवार दोपहर 2 बजे करीब ग्राम जमुनिया पठार में नागवंशी परिवार में जमीनी विवाद को लेकर भाई-भतीजों के बीच जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। मारपीट में जागेश पिता जसनलाल नागवंशी (35) की मौत हो गई। जबकि सगे भाई धारासिंग और सरमन को गंभीर चोट आई हैं। सरमन की हालत गंभीर बनी होने से उसे नागपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सरमन और उसके बेटे रोहन को हिरासत में लिया है, जबकि एक आरोपी नाबालिग फरार है। आरोपियों के खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है।
घायलों के पास बैठकर बिलखता रहा परिवार
खूनी संघर्ष के बाद घटना स्थल पर पहुंचे परिजन घायलों के पास बैठकर बिलखते रहे। पूरा परिवार जमीन के तुकड़े को लेकर बिखर गया। इस विवाद ने एक भाई की जान ले ली। बताया जाता है कि 7 साल पहले भी इसी जमीन को लेकर विवाद हुआ था।
यह था मामला
जमुनिया निवासी जसनलाल नागवंशी ने करीब 30 एकड़ जमीन को पांच बेटों में बराबर बांटकर एक हिस्सा अपने पास रखा था। जिस बेटे के साथ वह रहता था, उस जमीन पर वही बेटा खेती करता है। मंगलवार को 45 वर्षीय सरवन नागवंशी और उसका बेटा 18 वर्षीय रोहन और एक नाबालिग जमीन पर ट्रेक्टर से जुताई करने लगा, जिसका जोगेश्वर ऊर्फ जोगेश और धारा नागवंशी ने विरोध किया था। यही विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
इनका कहना है
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में जोगेश पिता जसनलाल नागवंशी की मौत हो गई, वहीं 28 वर्षीय धारा पिता जसनलाल नागंवशी को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग आरोपी फरार है।
-संजीव त्रिपाठी, टीआई रावनवाड़ा