संक्रमण का खतरा: ब्लड से सने कपड़े, निडिल, ड्रिप और दूषित पट्टियां खुले पर पड़े, जिला अस्पताल में खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

  • ब्लड से सने कपड़े, निडिल, ड्रिप और दूषित पट्टियां खुले पर पड़े
  • जिला अस्पताल में खुले में फेंका जा रहा बायो मेडिकल वेस्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2024-08-11 05:12 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट खुले में फेंककर लोगों की सेहत से खिलवाड़ किया जा रहा है। गायनिक यूनिट से प्रसव पश्चात निकलने वाले मेडिकल वेस्ट (खून से सने कपड़े) के साथ अन्य वार्डों से निकलने वाले निडिल, ड्रिप, दूषित पट्टियां, कांच की सीसी, इंजेक्शन खुले में फेंके जा रहे है। खुले में पड़ा मेडिकल कचरा मनुष्य और पर्यावरण दोनों के लिए घातक है।

बायो मेडिकल वेस्ट गायनिक और एसएनसीयू बिल्डिंग के पीछे खुले में इकट्ठा किया जाता है। अस्पताल स्टाफ वेस्ट मटेरियम यहां लाकर खुले में फेंक देते हंै। सिवनी की कृपा वेस्टेज कंपनी के पास वेस्ट मटेरियल उठाने का ठेका है। इस कंपनी द्वारा वेस्ट मटेरियल उठाने से पहले आवारा कुत्ते कचरा यहां-वहां बिखेर देते है। जिससे अस्पताल परिसर मेंं संक्रमण का खतरा रहता है।

यह भी पढ़े -किराए पर ट्रैक्टर लिया और फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दिए, आधा दर्जन वाहन मालिकों के साथ फर्जीवाड़ा, केस दर्ज

गाइड लाइन का नहीं हो रहा पालन-

जिला अस्पताल से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का प्रबंधन जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियम २०१८ के मुताबिक होना चाहिए। नियम के तहत अपशिष्ट को खुले में नहीं रखा जा सकता। मेडिकल कचरा मनुष्य व पर्यावरण के संपर्क में लाए बिना नष्ट करना होता है। अस्पताल प्रबंधन नियमों की अनदेखी कर मेडिकल वेस्ट खुले में फेंक रहा है।

उठती दुर्गंध में सांस लेना दूभर-

जिस स्थान पर बायो मेडिकल वेस्ट एकत्र किया जा रहा है। वहां से मच्र्युरी, गायनिक वार्ड, डीईआईसी और एसएनसी यूनिट पास ही है। मेडिकल वेस्ट से उठती दुर्गंध की वजह से यहां से गुजरना भी मुश्किल है। प्रबंधन की लापरवाही से मरीज व उनके परिजन परेशान है।

यह भी पढ़े -आरोपी से सोने-चांदी के जेवर जब्त, कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में हुई थी तीनों चोरियां

यह है मेडिकल कचरा रखने का नियम...

पीला बैग- मानव अंग व तंतु, मरहम-पट्टी, प्लास्टर, कॉटन स्वॉब, ब्लड बैग, ब्लड से संक्रमित कपड़े।

लाल बैग- संक्रमित प्लास्टिक ट्यूब, ड्रिप सेट, इंट्राकेट सेट, कैथेटर, मूत्र बैग, सीरिंज, दस्ताने।

नीला बैग- इंजेक्शन, वॉयल, पैथालॉजी की स्लाइड, टेस्ट ट्यूब, दवाई की कांच की खाली बॉटल, टूटी शीशी।

पंक्चर प्रूफ बॉक्स- नुकीले अपशिष्ट जैसे सुई, ब्लेड, धारदार संक्रमित वस्तुओं को रखा जाता है।

सामान्य अपशिष्ट प्रबंधन...

डार्क नीले डस्टबिन- कागज, साधारण थैली, डिस्पोजेबल ग्लास, सीरिंज का कचरा।

डार्क हरा डस्टबिन- फल, सब्जी, बचा खाना आदि।

यह भी पढ़े -सीबीसी मशीन फिर खराब, ब्लड जांच के लिए भटक रहे मरीज, पांढुर्ना अस्पताल से ब्लड जांच कर बुला रहे रिपोर्ट

क्या कहते हैं अधिकारी-

बायो मेडिकल वेस्ट को रखने बेहतर व्यवस्था बनाई गई है। सभी वार्डों के स्टाफ को बायो मेडिकल वेस्ट अपने निश्चित स्थान पर फेंकने हिदायत दी जाएगी।

- डॉ.हर्षवर्धन कुड़ापे, आरएमओ, जिला अस्पताल

Tags:    

Similar News