भाजपा का काउंटर, मंडल अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत को झूठी बताया, उच्च स्तरीय जांच की मांग रखी

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-16 09:09 GMT

छिंदवाड़ा. चौरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष पर झूठी शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराने दबाव बनाने के विरोध में भाजपा लामबंद हो गई है। शनिवार को भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू और पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे के नेतृत्व में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि राजनीतिक द्वेष के चलते राष्ट्रीय क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन और चक्काजाम कर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व पूूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी के ऊपर दिनांक 29 जून को एक शिक्षक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि 29 जून को शिकायतकर्ता विजय उर्फ पप्पू और उसके साथी ग्राम हरदुआमाल गए ही नहीं, और जो व्यक्ति ग्राम में था ही नहीं उसके साथ मारपीट कैसे हो सकती है।

साथ ही शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में गौतम पटेल का भी नाम मारपीट करने वालों में लिखा है, जो कि एक पैर और हाथ से विकलांग है। वह पैर कटा होने से वाकर के सहारे चलता है, जो व्यक्ति खड़ा नहीं हो पाता वो मारपीट कैसे कर सकता है। भाजपा नेताओं ने हरदुआमाल में घटित घटना की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की है। पंडित रमेश दुबे ने कहा कि जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो जो भी कार्रवाई होगी वह स्वीकार है, लेकिन गलत पाए जाने पर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा नेताओं ने झूठी शिकायत को सामाजिक रंग देकर विद्वेष फैलाने और माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया है। ज्ञापन के दौरान लोकसभा विस्तारक अशोक यादव, शेषराव यादव, नत्थन शाह, टीकाराम चंद्रवंशी, कांता ठाकुर, आशीष ठाकुर, वीरपाल इवनाती, ठाकुर प्रियवर सिंह, चौरई ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र रघुवंशी, दानसिंह पटेल, रामचंद्र बोबड़े, पूर्णिमा जैन, सरोज रघुवंशी, निरंकुश नागरे, लक्ष्मीकांत नागरे, जीतेन्द्र चौरे, अलकेश लाम्बा, दीपक कोल्हे, संतोष पटेल, संजय पटेल, अनिल उइके, राजेंद्र भकने, संतोष भलावी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News