बागेश्वर सरकार लगाएंगे बेड़ा पार! घर-घर पीले चावल डालकर दिव्य कथा का न्यौता देंगे कार्यकर्ता

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-16 09:12 GMT

सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की दिव्य कथा की भव्य तैयारियां चल रही हैं। कथा तीन दिन ५,६ और ७ अगस्त को होना है। इसके लिए सिमरिया मंदिर के ठीक बाजू में ढाई लाख वर्गफीट का वाटरप्रूफ पंडाल (डोम) लगाया जा रहा है। चूंकि सीजन चुनावी है और कथा की पहल पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ कर रहे हैं, तो इसे राजनीति से जोड़कर भी देखा जा रहा है। हालांकि हनुमान भक्त कमलनाथ इसे राजनीतिक रंग देने के मूड में बिल्कुल नहीं हैं। सूत्रों के मुताबिक उन्होंने इसे सिर्फ धार्मिक कार्यक्रम के तौर पर प्रचारित करने और उसी आधार पर व्यवस्थाएं बनाने के लिए कहा है। हालांकि मारूति नंदन सेवा समिति के बैनर हो रहे इस आयोजन में पूरी कांग्रेस तैयारियों में जुट रही है।

कार्यकर्ता घर-घर जाकर पीले चावल डालकर लोगों को दिव्य कथा का न्यौता देने की तैयारी में है। तैयारियों को लेकर शनिवार को नागपुर रोड स्थित एक लॉन में बैठक भी हुई। जिसमें स्थानीय वरिष्ठ नेताओं ने तैयारियों के संबंध में जानकारियां दीं। आयोजन धार्मिक लेकिन राजनीतिक नफा-नुकसान पर हो रही बात बागेश्वर सरकार की दिव्य कथा शुद्ध रूप से धार्मिक आयोजन है, लेकिन राजनीतिक गलियारों में इसे आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जाने लगा है। कथा से होने वाले नफा-नुकसान पर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

जिससे दूसरे दलों की चिंताएं बढऩे लगी हैं। कहा जाने लगा है कि इससे कांग्रेस को फायदा होगा। हालांकि कांग्रेस से जुड़े लोग इसे सिर्फ धर्म और आस्था से जुड़ा विषय बता रहे हैं। उनका कहना है कि कमलनाथ द्वारा धार्मिक आयोजन का यह पहला मौका नहीं है। वे लगातार धार्मिक आयोजन कराते आ रहे हैं। दूसरी जगह विपक्ष की कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं कथा वाचक सिमरिया मंदिर में होने वाली दिव्य कथा को दूसरे राजनीतिक दल इसलिए भी हैरानी से देख रहे हैं क्योंकि दूसरे राज्यों खासतौर पर बिहार में विपक्ष की कंट्रोवर्सी का कथा वाचक सामना कर चुके हैं। ऐसे में यहां कमलनाथ द्वारा कराई जा रही दिव्य कथा दूसरे राजनीतिक दलों के भीतर चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं राजनीति के जानकार यह मान रहे हंै कि कमलनाथ दूसरे दलों से हिन्दुत्व का मुद्दा और टैग छीनने के प्रयास में हैं। आयोजन की तैयारियों पर एक नजर ञ्चसिमरिया मंदिर के ठीक बाजू में थोड़ा पीछे हटकर करीब ६ एकड़ भूमि में कथा पंडाल तैयार किया जा रहा है।

ढाई लाख वर्गफीट में वाटरप्रूफ डोम खड़े किए जा रहे हैं। ञ्चपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में छिंदवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे। ऐसे में १५-१५ एकड़ में दो वाहन पार्किंग स्थल तैयार की जाना है। ञ्चबागेश्वर सरकार द्वारा कथा के दौरान ही लगाए जाने वाले दिव्य दरबार के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। ञ्चकथा के दौरान छिंदवाड़ा शहर को बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स के जरिए पूरी तरह से धार्मिक रंग में रंगने की तैयारी है। जिले भर में घर-घर पंपलेट व पीले चावल से न्यौता दिया जाना है।

Tags:    

Similar News