एसडीएम ने पहुंचाया जिला अस्पताल: सड़क हादसे में घायल हुआ युवक, नहीं पहुंची एम्बुलेंस

  • सडक़ हादसे में घायल हुआ युवक
  • नहीं पहुंची एम्बुलेंस
  • एसडीएम ने पहुंचाया जिला अस्पताल

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-15 05:47 GMT

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/चौरई। चौरई नगर में सडक़ों पर घूमते आवारा मवेशी सडक़ हादसों की वजह बन रहे है। शनिवार दोपहर बिजली ऑफिस के समीप एक बाइक सवार युवक गाय से टकराकर घायल हो गया था। आसपास मौजूद लोगों १०८ एम्बुलेंस पर कॉल किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई। यहां से गुजर रहे एसडीएम ने एम्बुलेंस न आने पर पुलिस वाहन से घायल को अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़े -जिला अस्पताल के २६ वार्डों की सिक्युरिटी भगवान भरोसे, यहां न सीसीटीवी कैमरे और न ही सुरक्षाकर्मी

बताया जा रहा है कि शनिवार दोपहर को दुपहिया सवार बरेलीपार निवासी प्रभुदयाल वर्मा गाय से टकराकर घायल हो गया था। दुर्घटना में घायल प्रभुदयाल वर्मा बेहोश था। आसपास मौजूद लोगों ने १०८ एम्बुलेंस पर कॉल किया था। आधा घंटे तक एम्बुलेंस नहीं आई। यहां से गुजर रहे एसडीएम प्रभात मिश्रा ने एम्बुलेंस न आने पर घायल को अपने वाहन से अस्पताल पहुंचा रहे थे। इसी दौरान पुलिस के पहुंचने पर घायल को पुलिस वाहन से चौरई अस्पताल पहुंचाया गया। एसडीएम ने बीएमओ को कॉल कर घायल के उचित इलाज के निर्देश दिए।

यह भी पढ़े -जबलपुर से लौटते समय सिवनी के समीप हाईवे किनारे खड़े कंटेनर ट्रक से टकराया पिकअप वाहन

Tags:    

Similar News